Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंद पर 89 रन की नाबाद पारी खेली। मेजबान के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या का था। क्रुणाल पंड्या ने 42 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। हालांकि, क्रुणाल पंड्या आउट होने से पहले ही मैदान छोड़कर चले गए। उनके इस तरह से मैदान छोड़कर जाने से फिर यह बहस छिड़ गई कि क्या उन्होंने खेल भावना नहीं दिखाई।
दरअसल, क्रुणाल पंड्या ने अपनी पारी के दौरान 7 ओवरों का सामना किया, लेकिन केवल 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस का स्ट्राइक रेट 189.36 था। क्रुणाल पंड्या 16वें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए, जिसे रिटायर्ड हर्ट माना गया। उनके रिटायर्ड होने से डेथ ओवर्स में निकोलस पूरन की एंट्री हुई। निकोलस पूरन भले ही 8 गेंद में आठ रन ही बना पाए, लेकिन क्रुणाल के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।
राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया। अश्विन ने क्रुणाल पंड्या के हैशटैग के साथ लिखा, ‘रिटायर्ड आउट?’ अश्विन के ट्वीट पर एक यूजर्स ने ‘एकदम धोखा’ लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस पर अश्विन ने लिखा, ‘नियम आपको ऐसा करने की अनुमति देते हैं! कोई धोखा नहीं है।’
बैटर के रिटायर होने का नियम एमसीसी बुक ऑफ लॉ सेक्शन 25.4 के तहत बताया गया है। नियम 25.4.2 कहता है, ‘यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण से रिटायर हो जाता है, तो वह बल्लेबाज अपनी पारी फिर से शुरू करने का हकदार होता है। यदि किसी कारण से ऐसा नहीं होता है, तो उस बल्लेबाज को ‘रिटायर्ड नॉट आउट’ के रूप में दर्ज किया जाएगा।’
अगला खंड उपरोक्त स्थिति को और स्पष्ट करता है, ‘यदि कोई बल्लेबाज 25.4.2 के अलावा किसी अन्य कारण से रिटायर हो जाता है, तो उस बल्लेबाज की पारी विरोधी कप्तान की सहमति से ही दोबारा शुरू की जा सकती है। यदि किसी भी कारण से उसकी पारी फिर से शुरू नहीं होती है, तो उस बल्लेबाज को ‘रिटायर्ड-आउट’ के रूप में दर्ज किया जाएगा।