Johnson Charles : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज लिट्टन दास आईपीएल छोड़कर जा चुके हैं. केकेआर ने दास की जगह वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है। दास 28 अप्रैल को ही अपने परिवार में किसी मेडिकल एमेरजेंसी के कारण बांग्लादेश लौट गए थे और अब वापस नहीं लौटेंगे। इसी कारण केकेआर ने चार्ल्स को दास की जगह मौका दिया है।

39 गेंदों में जमाया था शतक

चार्ल्स लंबे समय से वेस्टइंडीज की टीम में शामिल हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी ने 39 गेंदों में शतक लगाते हुए 118 रनों की पारी खेली थी. वह अब तक अपने देश के लिए 41 टी20 मैच खेले हैं। इन 41 मैच में उनके नाम 971 मैच हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

पहली बार IPL में खेलेंगे जॉनसन

जॉनसन 2012 और 2016 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। पिछले साल अख्टूबर में उन्होंने टीम में वापसी की। तब से अब तक उन्होंने सात टी20 मैच खेले हैं। इस 34 साल के खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में शामिल किया है। इससे पहले वह कैरियबियन प्रीमियर लीग, बीपीएल, पीएसएल और श्रीलंका की लीग में खेल चुके हैं।

लिट्टन दास ने खेला केवल एक ही मैच

लिट्टन दास का जाना केकेआर के लिए बड़ा झटका नहीं है। लिट्टन देरी से टीम के साथ जुड़े थे। वह आयरलैंड के खिलाफ अपने घर पर सीरीज खेल रहे थे। वहीं अब वह अपनी टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे जहां उन्हें सीरीज खेलनी है। लिट्टन ने इस सीजन में एक ही मैच खेला जिसमें उन्होंने चार रन बनाए थे।

अंकतालिका में आठवें स्थान पर है केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स के हालात काफी खराब हैं। टीम ने अब तक 8 ही मैच खेले हैं जिसमें उनके खाते में केवल तीन ही जीत आई हैं। ये टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। नितीश राणा की कप्तानी में टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बहुत कम हैं।