Eden Gardens Pitch Report in Hindi: हर मैच के साथ आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी। राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में 10 अंक हैं वह फिलहाल पांचवें स्थान पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

इडन गार्डन्स पर चेज करने से होगा फायदा

इडन गार्डन्स की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिहाज से काफी संतुलित है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी करना आसान रहेगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 164 है। यहां अधिकतर समय चेज करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है।

ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना सही फैसला साबित हुआ है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए परेशानी यह है कि वह चेज करते हुए चार में से केवल एक ही मैच जीता है। यह मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जहां पिछला मैच खेला गया था.

छाए रहेंगे काले बादल

कोलकाता में अब तक मोचा तूफान का बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है लेकिन इसके कारण मौसम जरूर सुहाना बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई है। इसी कारण पिच पर ज्यादा पानी भी नहीं डाला गया है। पिच को बुधवार रात से ही पूरी तरह ढका हुआ था। मैच के दौरान भी बारिश की संभावना कम है।

केकेआर का पलड़ा है भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक आईपीएल में 27 मैच खेल चुकी है। 27 में से 14 मैच केकेआर ने जीते हैं वहीं राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats