IPL 2023 में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। केकेआर की इस जीत के असली हीरो वैसे तो तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे, लेकिन 19 साल के एक युवा स्पिनर ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई। कल के मैच से सोशल मीडिया पर तमाम दिग्गज खिलाड़ी इस युवा स्पिनर को इंडिया का नया ‘मिस्ट्री स्पिनर’ कह रहे हैं और इस युवा गेंदबाज का नाम है सुयश शर्मा, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे थे सुयश शर्मा

केकेआर के सुयश शर्मा मैच से पहले प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान नितीश राणा ने उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा। सुयश शर्मा का यह आईपीएल डेब्यू मैच था। केकेआर ने सुयश को 20 लाख रुपए में उनके बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा था। अपने डेब्यू मैच में सुयश ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 7.50 की इकोनॉमी से रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। सुयश ने गेंदबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा का विकेट लिया।

नीरज चोपड़ा की कॉपी लग रहे थे सुयश शर्मा

ग्राउंड पर लहराती जुल्फों के साथ हेडबैंड पहनकर उतरे सुयश शर्मा हूबहू ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तरह लग रहे थे। दिल्ली के इस युवा स्पिनर ने अपने स्पेल में स्टॉक गेंद और लेग ब्रेक का इस्तेमाल किया। अपनी फिरकी गेंदबाजी से सुयश ने केकेआर की स्पिन तिकड़ी का बखूबी साथ दिया। आरसीबी के खिलाफ सुयश, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की तिकड़ी 10 में से 9 विकेट गिराने का काम किया। इस तिकड़ी ने आरसीबी के बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने का मौका तक नहीं दिया।

सुयश की तारीफ कर रहे हैं लोग

सुयश ने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपना फैन बना लिया है। केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने सुयश की तारीफ करते हुए कहा है कि हमने इस युवा गेंदबाज को प्रैक्टिस और ट्रायल में गेंदबाजी करते हुए देखा था। तभी हमें पता चल गया था कि उसे खेलना इतना आसान नहीं है। चंद्रकांत पंडित ने बताया कि केकेआर के प्री टूर्नामेंट कैंप में कप्तान नितीश राणा ने सुयश से काफी बातचीत भी की थी और आरसीबी के खिलाफ मैच में सुयश को इम्पैक्ट प्लेयर लाना उसी बातचीत के आधार पर तय हुआ था।

सुयश ने नहीं खेला है घरेलू क्रिकेट</strong>

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा ने अभी तक न तो कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है और ना ही लिस्ट ए का मुकाबला खेला है। सुयश अभी 19 साल के हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में डेब्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट पर छाप छोड़ दी है। सुयश ने दिल्ली में जूनियर क्रिकेट काफी खेला है।