रॉबिन उथप्पा ने मंगलवार 23 मई 2023 की रात एक भावनात्मक ट्वीट किया, ‘मैं खुद के प्रति नफरत से हैरान नहीं हूं, मेरा जो एक्सपीरियंस है, उसके लिए मुझे यह मिल रहा है। आप सभी को शांति और प्यार!!’ रॉबिन उथप्पा का यह ट्वीट उन ट्रोलर्स को जवाब था, जिन्होंने उनकी वफादारी पर सवाल उठाए थे।
हालांकि, रॉबिन उथप्पा के ट्वीट पर इरफान पठान ने लिखा, ‘Hate को हटा मेरे भाई, बस प्यार को देख।’ इस पर रॉबिन उथप्पा ने इरफान पठान को लिखा, ‘जिंदगी तो प्यार से भरी पड़ी है मेरे भाई!! और सिर्फ प्यार ही नफरत को हरा सकता है!!’
रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रति समर्थन जाहिर करने के लिए 23 मई 2023 की शाम 6:57 बजे एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। यह बात कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को नागवार गुजरी।
उन्होंने अपनी नाखुशी जाहिरी की। उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि उन्होंने कभी इस तरह केकेआर का समर्थन नहीं किया। उथप्पा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘वफादारी और सम्मान आपसी समझबूझ का मामला है, मेरे दोस्त!!’ रॉबिन उथप्पा ने 23 मई 2023 को ही जियो सिनेमा पर कहा, मैं आईपीएल में नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं पहले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं।
बता दें रॉबिन उथप्पा भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के प्रमुख सदस्य थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई आईपीएल फ्रेंचाइजीस के लिए खेले। वह 2021 में आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
रॉबिन उथप्पा 2014 से 2010 तक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का भी एक अभिन्न हिस्सा रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल खिताब भी जीता था। रॉबिन उथप्पा ने अब भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लिया है। उथप्पा आईपीएल के आधिकारिक ब्राडकास्टर्स के स्पेशलिस्ट पैनल में भी हैं।