CSK vs KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। चेपक में केकेआर को सीएसके पर ये जीत 4004 दिन के बाद मिली। इस मैच में केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह और टीम के कप्तान नितीश राणा रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

हालांकि रिंकू सिंह अर्धशतक लगाकर आउट हो गए, लेकिन राणा नाबाद पवेलियन लौटे। रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच के बाद एमएस धोनी ने मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया साथ ही सुनील गावस्कर की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया।

रिंकू सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच

सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए थे, लेकिन जब जीत के लक्ष्य का पीछा करने केकेआर मैदान पर उतरी तब इस टीम के 3 विकेट 33 रन के स्कोर पर गिर गया था। इसके बाद रिंकू सिंह ने कप्तान नितीश राणा के साथ मिलकर पहले पारी को संभाला और फिर चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर ला दिया।

रिंकू सिंह ने इस मैच में 43 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 54 रन की बेहतरीन पारी खेली और रन आउट हो गए। वहीं नितीश राणा आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 44 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

धोनी ने लगाया मैदान का चक्कर, गावस्कर की टीशर्ट पर दी ऑटोग्राफ

सीएसके का चेपक में ये आखिरी लीग मैच था और इस मैच में मिली हार के बाद भी एमएस धोनी ने मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन किया। वहीं इस मैच के बाद जब सुनील गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ मांगा तो धोनी ने उनकी टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। गावस्कर ने कहा कि एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी सदी में एक ही बार आता है। मैदान पर चक्कर के दौरान घुटने अपने बाएं घुटने पर गार्ड लगाए हुए नजर आए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats