MS Dhoni Vs Kevin Pietersen: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। इसका एक नमूना 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान देखने को मिला था। तब केविन पीटरसन ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मनोज तिवारी से ईयर माइक पर कहा था कि धोनी को यह बता दें कि वह विश्व कप विजेता कप्तान से बेहतर गोल्फर हैं। इस पर महेंद्र सिंह धोनी ने जवाब दिया था, वह अब भी मेरा पहला टेस्ट विकेट है।
एमएस धोनी का इशारा 2011 में उस टेस्ट मैच की ओर था, जिसमें केविन पीटरसन को फेंकी गई उनकी गेंद पर अंपायर ने अपनी अंगुली उठा दी थी। हालांकि, मैदानी अंपायर के फैसले को केविन पीटरसन ने चुनौती दी और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था।
मंगलवार 16 मई 2023 को केविन पीटरसन ने एक ट्वीट करने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर गड़े मुर्दे उखाड़े। केविन पीटरसन ने ट्वीट में लिखा, मैं उन सभी दावों को खत्म करने के लिए कि लॉर्ड्स में मैं धोनी का पहला टेस्ट विकेट था, ‘लगातार उस मैच की क्लिप देख रहा हूं। सबको बताना चाहता हूं कि मैं धोनी का पहला टेस्ट विकेट नहीं हूं। मुझे यह बात बताकर अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन मैं नहीं हूं।’
वीडियो देखो, साफ प्रमाण है: केविन पीटरसन
इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं अंतत: धोनी के पहले टेस्ट विकेट होने के बारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाने जा रहा हूं। इसे देखो। प्रमाण स्पष्ट है। हालांकि, एमएस की यह अच्छी गेंद थी।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को एमएस धोनी को CC भी किया।
केविन पीटरसन वर्तमान में आईपीएल 2023 में ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स की टीम का हिस्सा हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के सीजन के अंतिम घरेलू मैच के दौरान चेपक स्टेडियम में मौजूद थे। मैच के बाद उनके साथ खड़े सुनील गावस्कर धोनी की ओर दौड़े और अपनी कमीज पर ही माही का ऑटोग्राफ ले लिया।
साल 2011 का है मामला
बता दें कि 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज के पहले मैच में जहीर खान के चोटिल होने के कारण एमएस धोनी को गेंदबाजी के लिए आना पड़ा। इंग्लैंड की पारी के 80वें ओवर में एमएस धोनी की गेंद केविन पीटरसन के बल्ले से लगकर विकेट के पीछे गई और राहुल द्रविड़ ने कैच लपक लिया। एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ की अपील पर अंपायर बिली बोडेन ने अंगुली उठा दी। हालांकि, पीटरसन ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया।