एक तरफ जहां शुभमन गिल का क्रिकेट करियर परवान चढ़ रहा है और उनके खेल का ग्राफ दिन ब दिन ऊपर जा रहा है तो वहीं भारतीय अंडर-19 टीम में उनके साथी खिलाड़ी रहे पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में संघर्ष करते हुए देखे गए। आईपीएल में दिल्ली के लिए खेले शुरुआती 6 मैचों में उन्होंने 12, 7, 0, 15, 0 और 13 रन बनाए और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। हालांकि बाद में उनकी वापसी हुई और उन्होंने एक अर्धशतक लगाया, लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी में गति हासिल नहीं कर पाए।

पृथ्वी ने इस आईपीएल में 8 मैचों में 106 रन बनाए तो वहीं गिल ने अब तक 16 मैचों में तीन शतक के साथ 851 रन बनाए हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व पेसर करसन घावरी ने गिल और शॉ के बारे में बात करते हुए कहा कि एक तरफ जहां गिल ने अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत की तो वहीं शॉ ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि साल 2018 में दोनों उसी अंडर-19 टीम में थे जिसने वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन आज गिल कहां हैं और पृथ्वी कहां हैं। घावरी ने यह बातें इंडियन एक्सप्रेस से कही।

घावरी ने आगे कहा कि खेल में आपको अनुशासन के साथ अच्छे टेंपरामेंट की भी जरूरत होती है साथ ही आपको लगातार खुद पर काम करने की भी जरूरत होती है। अगर आप क्रीज पर कब्जा कर लेते हैं तो ही आप ज्यादा से ज्यादा रन बना पाते हैं। उन्हें लगता है कि पृथ्वी शॉ को गिल से सीखना चाहिए और उन्हें अपनी तकनीक साथ ही फिटनेस पर भी काम करना चाहिए।

करसन घावरी ने गिल के बारे में कहा कि मैंने उन्हें 11 साल की उम्र में ही ट्रेनिंग दी थी और वो तब भी खेल को लेकर काफी संजीदा था और 11 साल बाद भी ऐसा ही है। वो काफी अनुशासित हैं और रन बनाने की उनमें भूख है। घावरी ने बताया कि वो जब मुझसे सीखने आए थे तब उनके बड़ी उम्र के तेज गेंदबाज गेंदबाजी करते थे, लेकिन उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगता था। मैंने उनसे पूछा था कि बेटा डर लगे तो बता देना तो गिल ने जबाव दिया था कि मैं खेल लूंगा। उन्होंने कहा कि गिल वर्ल्ड क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं।