लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सोमवार को आरसीबी के हाथों हार मिली। इस हार के बाद टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल की टीम के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। उनादकट बाहर होना सिर्फ लखनऊ के लिए ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बड़ी परेशानी है।
उनादकट को कंधे में लगी थी चोट
उनादकट को लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वो गेंदबाजी कर रहे थे। गेंद रिलीज होते ही वो कंधे के बल जमीन पर गिर गए थे। इस दौरान जयदेव काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे। फीजियो उन्हें आईसपैक लगाते नजर आए लेकिन कुछ असर नहीं हो रहा था। इएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो ये खिलाड़ी अब पूरे सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नहीं खेल पाएगा।
एनसीए जाएंगे जयदेव उनादकट
खबर के मुताबिक उनादकट लखनऊ से मुंबई गए जहां बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट ने उनके स्कैन किए गए। वह यहां से सीधे एनसीए जाएंगे और रिहैब करेंगे। ये खबर टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं है क्योंकि जयदेव वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं। ये मुकाबला सात जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।
टीम इंडिया की भी बढ़ी मुश्किल
टीम इंडिया के पास पांच तेज गेंदबाज हैं जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर पहले से ही फिट नहीं हैं ऐसे में उनादकट की चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किलें और बढ़ा देगी। जयदेव उनादकट की टीम के कप्तान केएल राहुल भी उसी दिन चोटिल हुए थे। फील्डिंग करते हुए राहुल के पैर में गेंद लगी थी। उनकी चोट पर भी अपडेट अब तक नहीं आया है।\