पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके की जीत के लिए कैप्टन कूल एमएस धोनी का जमकर गुणगान किया है। साथ ही रमीज राजा ने इंडियन क्रिकेट के यंग टैलेंट को भी सलाम किया। उन्होंने कहा है कि आईपीएल का यह सीजन पूरी तरह से एमएस धोनी की वजह से याद रखा जाएगा। उन्होंने जिस तरह अपनी कूल कप्तानी से सीएसके को चैंपियन बनाया है, उसकी वजह से आईपीएल 2023 को याद किया जाएगा।
धोनी की विकेटकीपिंग मुद्दतों तक याद रहेगी- राजा
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए वीडियो में कहा है, “आईपीएल का यह सीजन येलो रंग और खासकर एमएस धोनी के लिए याद किया जाएगा, क्योंकि धोनी की जो कप्तानी और उनकी शानदार विकेटकीपिंग मुद्दतों तक याद की जाएगी।” रमीज राजा ने इस वीडियो में आगे कहा है कि इंडियन यंग टैलेंट की वजह से भी इस बार का आईपीएल यादगार रहेगा। रमीज राजा ने इस दौरान रिंकू सिंह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया।
‘टूर्नामेंट का आयोजकों का भी आभार’
रमीज राजा ने आगे कहा कि भारत के यंग टैलेंट ने इस टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिए। उन्होंने वीडियो के आखिर में टूर्नामेंट के आयोजकों का भी आभार जताया। रमीज राजा ने वीडियो में कहा, “रिंकू सिंह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ी आने वाले कई सालों में इन मैदानों को सजाएंगे। इस सीजन को इन बड़े नामों के लिए भी याद किया जाएगा। इन खिलाड़ियों ने इस सीजन में अपनी छाप छोड़ी। फैंस को भी इस आईपीएल से बहुत कुछ मिला है।”
जडेजा ने सीएसके को दिलाई थी रोमांचक जीत
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। धोनी फाइनल में भले ही 0 पर आउट हो गए थे, लेकिन फिर भी फाइनल में सीएसके के चैंपियन बनने का सबसे ज्यादा श्रेय माही को दिया गया। जडेजा ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई थी। अंबाती रायुडू का यह आखिरी मैच भी था।