आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के सामने है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि सही साबित हुआ। दिल्ली की आधी टीम 100 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई। दिल्ली कैपिटल्स की कमर तोड़ने का काम किया पीयूष चावला ने, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पीयूष चावला ने अपने स्पेल में मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव का विकेट लिया।
पीयूष चावला ने दिल्ली को दिए शुरुआती झटके
आपको बता दें कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले खत्म होने के बाद पीयूष चावला को गेंदबाजी के लिए लेकर आए थे। उस वक्त दिल्ली का स्कोर 51/1 था। क्रीज पर मनीष पांडे और डेविड वार्नर की जोड़ी सेट थी। पीयूष चावला ने 9वें ओवर में मनीष पांडे को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया। मनीष पांडे 18 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए। मनीष पांडे के बाद पीयूष चावला ने पॉवेल और ललित यादव को भी सस्ते में पवेलियन भेजने का काम किया। चावला ने अपने स्पेल में 5.50 की इकोनॉमी से रन दिए।
रवि शास्त्री ने की पीयूष चावला की तारीफ
आपको बता दें कि पीयूष चावला पिछले सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन मिनी ऑक्शन में उन्हें मुंबई ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। पीयूष चावला की गेंदबाजी से इंप्रेस होकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कॉमेंट्री बॉक्स से उनकी तारीफ की।
रवि शास्त्री ने कहा कि यह खिलाड़ी पिछले सीजन हमारे साथ बैठकर कॉमेंट्री कर रहा था, लेकिन अब देखो मैदान पर जलवा बिखेर रहा है। रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि भारत में दो ही PC हैं… एक प्रियंका चोपड़ा और दूसरे पीयूष चावला जो छाए हुए हैं। वहीं जतिन सप्रू ने पीयूष की तारीफ करते हुए कहा कि हम PC से लैपटॉप पर आ गए हैं, लेकिन यह PC का जलवा कायम है।