इन दिनों विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई तकरार चर्चा का विषय बनी हुई है और इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने केकेआर के पूर्व कप्तान गंभीर और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के बारे में एक दिलचस्प कहानी साझा की। इरफान पठान ने बताया कि साल 2016 में एक मैच के दौरान गंभीर ने किस तरह से धोनी की बल्लेबाजी के समय फील्ड सेट किया था और उनके इगो से खेल रहे थे।

गौतम गंभीर ने साल 2012 में सीएसके को हराकर पहला आईपीएल खिताब जीता था और इसके बाद भी दोनों कप्तानों के बीच का टसल खत्म नहीं हुआ था। इरफान पठान ने उस घटना को याद किया जब साल 2016 में धोनी की स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी के समय कई फील्डर्स को काफी क्लोज खड़ा कर दिया था जिससे कि उन्हें जल्दी आउट किया जा सके।

इरफान पठान ने बताया कि उस मैच में गौतम गंभीर एमएस धोनी के इगो के साथ खेले जब वो केकेआर के कप्तान थे। वो एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो एमएस धोनी को वर्षों तक परेशान करने में सफल रहे थे। साल 2016 में एमएस धोनी राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के कप्तान थे और एस लीग मैच में वो ईडन गार्डन में केकेआर के खिलाफ उतरे थे। उस मैच में गौतम गंभीर की रणनीति के सामने एमएस धोनी पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे।

पठान ने बताया कि उस मैच में एमएस धोनी स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे और पीयूष चावला के खिलाफ वो रन तक बना पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। उस मैच में धोनी ने स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुे 24 गेंदों का सामना करके सिर्फ 8 रन बनाए। उस मुकाबले में केकेआर को राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली थी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats