इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल टीम अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी। इस बार भी वह प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसमें हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की टीम का मैच होना है।
वीडियो में प्रेजेंटर जतिन सप्रू, क्रुणाल पांड्या और इशान किशन भी नजर आते हैं। टॉस के दौरान नताशा से बड़ी गलती हो जाती है। इसके बाद हार्दिक पांड्या उनका खूब मजाक उड़ता है। हर कोई हंसने लगता है। टॉस के लिए हार्दिक पांड्या सिक्का उछालते हैं नताशा हेड या टेल कुछ नहीं बोलतीं। इसके बाद हार्दिक पांड्या उनकी खूब मजाक उड़ाते हैं। उनकी नकल भी उतारते हैं।
नताशा ने चुनी बल्लेबाजी
टॉस फिर से होता है। हार्दिक पांड्या सिक्का उछालते हैं तो नताशा हेड बोलती हैं और टॉस जीत जाती हैं। जतिन उनसे पूछते हैं कि वह क्या करना चाहेंगी? वह पहले बल्लेबाजी चुनती हैं। उसका कारण पूछने पर वह कहती हैं कि पिच बहुत अच्छी है। इसके बाद फिर हर कोई हंसने लगता है। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुजरात की टीम प्लेऑफ में
आईपीएल 2023 में जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जद्दोजगद कर रही हैं, वहीं गुजरात की टीम आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम के 13 मैच में अंक हैं। ऐसे में उसका क्वालीफायर -1 खेलना तय है। कोई भी टीम इतने अंक तक नहीं पहुंच सकती।