इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह कमेंट्री करके सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान वह हिंदी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर के साथ क्रिकेट की बारीकियां दर्शकों को बताते हैं। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कई बार हिंदी में कमेंट्री करते नजर आते हैं। आईपीएल 2023 में बुधवार को डबल हेडर यानी दो मैच थे। आमतौर पर शनिवार और रविवार को दो मैच होते हैं, लेकिन इस बार इन दो दिनों के अलावा भी डबल हेडर हैं।
भज्जी ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है और बॉडकास्टर से सवाल किया है कि बच्चों की जान लोगो क्या? पोस्ट में दिग्गज अमिताभ बच्चन की फिल्म नसीब का गाना बजता है। इसपर उनकी पत्नी गीता बसरा ने भी रिएक्ट किया है। वीडियो में हरभजन के साथ मोहम्मद कैफ और इमरान ताहिर जमीन पर लेटे हुए दिखाई देते हैं। वहीं प्रेजेंटर जतिन सप्रू कुर्सी पर लेटे हुए हैं और गाना बजता है दोस्तों की जान लेते हैं। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से सवाल करने के साथ तीनों को टैग किया है। साथ है डबल हेडर का हैशटैग इस्तेमाल किया है। शायद वह इस पोस्ट से लगातार कमेंट्री करने के कारण थकान की बात कर रहे हैं।
लखनऊ- चेन्नई मैच पर फिरा पानी
बता दें कि लखनऊ में बुधवार का पहला मैच बेनतीजा रहा। बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच धुल गया। इकाना स्टेडियम में गीली आउटफील्ड के कारण मैच 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। फिर लखनऊ की पारी में 4 गेंद बचे ही थे कि बारिश आ गई। इसके बाद काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन मैच फिर से शुरू नहीं हुआ। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
लखनऊ की टीम चेन्नई के स्पिनर्स के सामने लड़खड़ा गई थी। युवा आयुष बडोनी की अर्धशतक की मदद से टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए थे। दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) पर भारी पड़ी। मोहाली में मेहमान टीम को 6 विकेट से जीत मिली। टॉस हारने के बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। जितेश शर्मा ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। मुंबई की ओर से इशान किशन ने 41 गेंद पर 75 रन ठोके। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर 66 रन बनाए।