Shubman Gill first IPL century GT vs SRH IPL 2023: गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में लगातार बोल रहा है और वो जमकर अपनी टीम के लिए रन बनाने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2023 के 62वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। यही नहीं गुजरात के लिए इस लीग में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने साथ ही इस लीग में गुजरात की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
शुभमन गिल ने 56 गेंदों पर लगाया शतक
शुभमन गिल ने इस मैच में पहले 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 56 गेंदों पर शतक लगाया। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का व 13 चौके लगाए। वहीं अपनी इस पारी के दम पर वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 58 गेंदों पर एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ये उनके आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर रहा साथ ही गुजरात की तरफ से इस लीग का भी सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर साबित हुआ।
गिल ने सुदर्शन के साथ की गुजरात के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए इस मैच में 83 गेंदों पर 187 रन की साझेदारी की। यह गुजरात के लिए किसी भी विकेट के लिए इस लीग की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। साई सुदर्शन ने भी अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों पर एक छक्का व 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
टाइटंस के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
147 रन- शुभमन गिल – साई सुदर्शन बनाम हैदराबाद, अहमदाबाद 2023
142 रन- शुभमन गिल – रिद्धिमान साहा बनाम एलएसजी, अहमदाबाद 2023
106* रन- हार्दिक पांड्या – डेविड मिलर बनाम आरआर, कोलकाता 2022
106 रन- शुभमन गिल – रिद्धिमान साहा बनाम एमआई मुंबई, 2022