Shubman Gill 3rd IPL century GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात के युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेली। यह गिल का आईपीएल के इस सीजन में तीसरा शतक रहा और मुंबई के खिलाफ यह उनका आईपीएल में पहला शतक साबित हुआ।

वहीं अपनी इस पारी के दम पर वो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने और फॉफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया और ऑरेंज कैप होल्डर बन गए। वहीं इस सीजन में गिल 800 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

गिल ने 49 गेंदों पर पूरा किया तीसरा शतक

शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर आईपीएल 2023 का अपना तीसरा शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 शानदार छक्के लगाए। गिल ने इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी जबकि इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 104 रन की पारी खेली थी। इस सीजन में यह पिछले चार मैचों में उनका तीसरा शतक रहा। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 32 गेंदों पर 50 रन बनाए और इसके बाद सिर्फ 17 गेंदों पर 50 रन बनाकर शतक पूरा किया।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। गिल से पहले विराट कोहली और जोस बटलर ने एक सीजन में 4-4 शतक लगाए थे। कोहली ने यह कमाल साल 2016 में जबकि बटलर ने साल 2022 में ऐसा किया था।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

4 – विराट कोहली (RCB, 2016)
4 – जोस बटलर (आरआर, 2022)
3 – शुभमन गिल (जीटी, 2023)

शुभमन गिल ने खेली 129 रन की पारी

गिल ने इस मैच में 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उन्होंने ये रन इस मैच में 215 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए साहा के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ मिलकर 138 रन की शतकीय साझेदारी की। यह गिल के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ।

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने अब तक जमकर रन बनाए हैं और 16 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 851 रन बना लिए हैं। इन मैचों में उन्होंने 78 चौके व 33 छक्के जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 129 रन रहा साथ ही स्ट्राइक रेट 156.43 का रहा।