आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होना है,लेकिन अहमदाबाद में हो रही बारिश की वजह से इस मैच में तय समय (भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे) टॉस नहीं हो पाया। अहमदाबाद में बारिश की वजह से इस बात की भी संभावना है कि कहीं यह मैच धुल ना जाए। अब एक सवाल यह उठता है कि अगर बारिश की वजह से मुंबई और गुजरात के बीच दूसरा क्वालिफायर मैच नहीं हो पाता है तो किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी।
दूसरे क्वालिफायर के लिए रिजर्व डे नहीं है ऐसी स्थिति में किसी भी तरह मैच का रिजल्ट और फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला आज ही किया जाएगा। आईपीएल कि नियम के मुताबिक अगर यह मैच रात 12.50 तक भी खेला जाता है तो इस सूरत में सुपर ओवर के जरिए फैसला किया जाएगा, लेकिन अगर 12.50 तक यह मैच शुरू नहीं हो पाता है तो लीग मैचों में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
इस स्थिति में गुजरात के फाइनल में पहुंचने की संभावना बन जाती है क्योंकि हार्दिक पांड्या की टीम ने लीग मैच खत्म होने तक अंकतालिका में 20 अंक के साथ पहले नंबर पर थी। वहीं मुंबई की टीम के सिर्फ 16 अंक थे और यह टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर थी। यानी अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो लीग मैचों में हासिल किए गए अंक के आधार पर गुजरात फाइनल में पहुंच जाएगी। इस सीजन के फाइनल में सीएसके पहले ही पहुंच चुकी है और फाइनल मैच 28 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।