आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं रहा। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल करते हुए पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स की कमर तोड़ने का काम किया।
शमी ने आईपीएल में पहली बार चटकाए 4 विकेट
मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया। शमी ने पहली बार आईपीएल करियर में चार विकेट लिए। इस दौरान शमी ने 2.80 की इकॉनमी से रन दिए। शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में 5 विकेट खो दिए थे, लेकिन उसके बाद दिल्ली ने वापसी करते हुए गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया है।
शमी का आईपीएल करियर
आज के इस बॉलिंग प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली है। उनके 9 मैचों में 17 विकेट हो गए हैं। शमी इस सीजन में बहुत ही शानदार लय में दिख रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल के लिहाज से बहुत ही अच्छा है। शमी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 102 मैच खेले हैं और 27.04 की औसत और 8.39 की इकॉनमी से 116 विकेट झटके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 19.36 की रही है।