इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर है। रविवार, 28 मई को फाइनल में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात को जीत मिली थी। दोनों टीमों का क्वालिफायर -1 में आमना सामना हुआ था। चेन्नई की टीम वह मैच जीती थी।
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में काफी अहम होगा। एक तरह ये खिलाड़ी फाइनल का नतीजा तय करेंगे। फाइनल मैच में दीपक चाहर और मोहम्मद शमी की नई गेंद से स्पेल काफी अहम होगी। मिडिल ओवर्स में गुजरात टाइटंस के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रविंद्र जडेजा प्रदर्शन चेन्नई के लिए अहम होगा। इसके अलावा डेथ ओवर्स में मोहित शर्मा और मथिसा पथिराना की गेंदबाजी पर भी निगाहें होंगी।
मोहम्मद शमी और दीपक चाहर की नई गेंद से गेंदबाजी
आईपीएल 2023 में इस मैदान पर पावरप्ले में 26 विकेट गिरे हैं। अगर टाइटंस के पास परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए मोहम्मद शमी हैं तो चेन्नई के पास दीपक चाहर हैं। दोनों ही गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में खतरनाक गेंदबाज कर रहे हैं। शमी इस सीजन में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पावरप्ले में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। चेन्नई के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात की टीम चाहेगी कि शमी दोनों को जल्दी निपटा दें। चाहर ने इस सीजन में 12 विकेट लिए उनमें से 10 विकेट नौ मैचों में पावरप्ले में आए। चेन्नई की टीम चाहेगी कि वह शुभमन गिल का विकेट चटकाएं। गुजरात की बल्लेबाजी काफी हद तक उनपर निर्भर है।
रविंद्र जडेजा बनाम गुजरात के दाएं हाथ के बल्लेबाज
टाइटंस ने इस सीजन में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के खिलाफ प्रति ओवर 7 रन के हिसाब से स्कोर किया है और 10 विकेट गंवाए हैं। टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। मिडिल ओवर्स में उन्होंने दो विकेट चटकाए और सिर्फ 18 रन दिए और रनों का पीछा कर रही टाइटंस की टीम की कमर तोड़ दी। टाइटंस में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या बहुत है, ऐसे में एक बार फिर जडेजा चुनौती हो सकते हैं।
गेंदबाज के तौर पर स्टार ऑलराउंडर के लिए यह आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन रहा है। वह बीच के ओवरों में धोनी के लिए मिस्टर रिलायबल रहे हैं। 7.42 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं। क्वालिफायर -2 में साई सुदर्शन को गुजरात ने मौका दिया। उन्होंने इस सीजन में बाएं हाथ के स्पिन के खिलाफ 103.57 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पावर-हिटर डेविड मिलर को दो बार बाएं हाथ के स्पिनर ने आउट किया है। क्वालिफायर 1 में उन्हें जडेजा ने आउट किया था।
डेथ ओवर्स में मोहित शर्मा और मथिसा पथिराना की चुनौती
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद मोहित शर्मा आत्मविश्वास से लबरेज होंगे और अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खुद साबित करने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए उन्होंने आईपीएल में पदार्पण किया था। दूसरी ओर मथिशा पथिराना ने डेथ ओवर्स में चेन्नई के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की है। दोनों ने अधिकांश मैचों में 10वें ओवर के बाद गेंदबाजी की है। मोहित शर्मा ने इस साल 24 विकेट लिए हैं। मोहित शर्मा ने स्लो बॉल को शानदार तरीके से इस्तेमाल किया है। वहीं पथिराना ने स्टीक यॉर्कर की है। डेथ ओवर्स में गुजरात की टीम 11.94 तो चेन्नई की टीम ने 11.52 की औसत से रन बनाए हैं।