IPL 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू के करियर का आखिरी मैच था। रायुडू को उनके इस स्पेशल मैच में उनकी टीम ने जीत का तोहफा दिया। फाइनल में सीएसके ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया। अंबाती रायुडू को उनके आखिरी मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने भी एक विशेष तोहफा दिया। दरअसल, माही ने ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान रायुडू और जडेजा को स्टेज पर आगे कर दिया था।

धोनी ने रायुडू और जड्डू को किया था इशारा

अंबाती रायुडू ने अब उस मूमेंट के बारे में विस्तार से बात की है। उन्होंने बताया है कि ट्रॉफी सेरेमनी से पहले धोनी ने उन्हें और जडेजा को इशारा कर स्टेज पर बुलाया था। रायुडू ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा है, “सेरेमनी से पहले उन्होंने (एमएस धोनी) मुझे और जड्डू को यह कहते हुए बुलाया कि वह चाहते हैं कि हम ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान उनके साथ शामिल हों।”

‘धोनी को तभी पूरी दुनिया प्यार करती है’

रायुडू ने आगे कहा कि एमएस धोनी को लगता था कि जडेजा और मुझे स्पेशल फील कराने के लिए वो मूमेंट काफी खास था और वाकई हमारे लिए वह पल बहुत स्पेशल था। रायुडू ने कहा कि धोनी की यह खासियत है कि वह टीम के खिलाड़ियों का खास ध्यान रखते हैं, तभी तो उस व्यक्ति को पूरी दुनिया प्यार करती है।

फाइनल की पूर्व संध्या पर रायुडू ने लिया था संन्यास

बता दें कि अंबाती रायुडू ने आईपीएल फाइनल की पूर्व संध्या पर ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। यह मैच ना सिर्फ उनके आईपीएल करियर का बल्कि भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का आखिरी मैच था। रायुडू ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि यह उनके रिटायरमेंट का एकदम सही समय है। रायुडू ने चेन्नई की जीत के बाद कहा था कि यह एक इमोशनल रात रही है जो आईपीएल में विशेष जीत के साथ समाप्त हुई है।

रायुडू ने की थी धोनी की तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद एमएस धोनी ने भी रायुडू की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि रायुडू के बारे में खास बात यह रही है कि जब वह मैदान पर होते हैं तो अपना 100 प्रतिशत टीम के लिए देते हैं। वहीं रायुडू ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि माही भाई के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। पिछले दो दशक क्रिकेट के लिहाज से मेरे लिए यादगार रहे।