गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इस सीजन में तीन शतक लगाते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 890 रन बनाए और इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 890 रन बनाने वाले गिल ने इस सीजन में ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया। शुभमन गिल इस सीजन में चौके-छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे जबकि यशस्वी जयसवाल इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे।

शुभमन गिल 890 में 538 रन चौके-छक्कों से ठोके

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाने वाले गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस सीजन में चौके और छक्के लगातर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 85 चौके व 33 छक्के लगाए यानी सिर्फ बाउंड्री से उन्होंने 890 में से 538 रन ठोक डाले।

वहीं इस सीजन में सिर्फ बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल रहे जिन्होंने इस सीजन में बनाए 625 रन में से सिर्फ बाउंड्री के जरिए 484 रन जुटाए तो वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले आरसीबी के बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस ने 730 रन में से 456 रन बाउंड्री के जरिए हासिल किए और तीसरे नंबर पर रहे।

शुभमन गिल ने कर ली क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर की बराबरी

गिल इस सीजन में बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन ओवर ऑल आईपीएल के एक सीजन में चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री के जरिए जुटाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर जोस बटलर हैं जिन्होंने साल 2022 में 602 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली ने 2016 में बाउंड्री से 560 रन बनाए थे और वो दूसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल के एक सीजन में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन

602 रन – जोस बटलर (2022)
560 रन – विराट कोहली (2016)
538 रन – शुभमन गिल (2023)
538 रन – क्रिस गेल (2012)
538 रन – डेविड वार्नर (2016)
534 रन – क्रिस गेल (2013)