चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि वह फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेलना चाहते। गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर 1 में मिली 15 रन से जीत के बाद ब्रावो ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे मुंबई इंडियंस से डर लगता है और मैं पर्सनली चाहता हूं कि हम फाइनल में मुंबई से ना खेलें। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।

दूसरे क्वालिफायर में गुजरात से भिड़ेगी मुंबई

क्वालिफायर 2 में मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा और वहां जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन फाइनल से पहले ही ड्वेन ब्रावो को यह डर सताने लगा है कि कहीं मुंबई इंडियंस फाइनल में ना पहुंच जाए।

क्या कहा है ब्रावो ने?

ब्रावो ने कहा है कि सच कहूं तो मैं दिल से नहीं चाहता कि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचे, क्योंकि मेरे दोस्त पोलार्ड को इस बारे में पता है, लेकिन मजाक को हटाकर मैं सभी टीमों को बेस्ट ऑफ लक कहता हूं। हमारी नजरें रहेगी कि कौन फाइनल में एंट्री करेगा।

सीएसके vs मुंबई का फाइनल इतिहास

आपको बता दें कि आईपीएल के फाइनल का इतिहास देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई के खिलाफ अनुभव अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि आईपीएल के फाइनल में चेन्नई और मुंबई की भिड़ंत 4 बार हुई है, जिसमें से मुंबई ने 3 बार और चेन्नई ने एक बार जीत दर्ज की है। सीएसके ने मुंबई को 2010 के फाइनल में सिर्फ एक बार हराया था। उसके बाद से 2013, 2015 और 2019 में मुंबई ने चेन्नई को फाइनल में हराया है। मुंबई इंडियंस इस साल भी फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।