डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में अब तक का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है और इस टीम को खराब बल्लेबाजी का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ अपना पांचवां लीग मैच खेला, लेकिन यहां भी इस टीम की जीत का खात नहीं खुल पाया और उसे 23 रन से हार मिली। इस सीजन में दिल्ली की ये लगातार पांचवीं हार रही। आईपीएल में दिल्ली की टीम इससे पहले भी अपने पहले पांच मैच गंवा चुकी है साथ ही और भी कई टीमों के साथ ऐसा हो चुका है।
दिल्ली के साथ 10 साल बाद घटा बेहद खराब संयोग
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 सीजन में अपने शुरुआत पांच मुकाबले लगातार गंवाए और इससे पहले इस टीम के साथ साल 2013 में भी ऐसा ही हुआ था। यानी 10 साल के बाद एक बार फिर से दिल्ली ने इस सीजन में अपने पहले पांच मुकाबले लगातार गंवा दिए। दिल्ली के अलावा आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के साथ 2012 में, मुंबई के साथ 2014 में, आरसीबी के साथ 2019 में जबकि 2022 में भी मुंबई के साथ ऐसा हो चुका है। यानी दिल्ली और मुंबई ऐसी टीमें हैं जिसने दो सीजन में अपने शुरुआती पांच मुकाबले गंवाए थे।
आईपीएल सीजन के पहले 5 मैच हारने वाली टीमें
डेक्कन चार्जर्स (2012)
दिल्ली कैपिटल्स (2013)
मुंबई इंडियंस (2014)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2019)
मुंबई इंडियंस (2022)
दिल्ली कैपिटल्स (2023)
खराब बल्लेबाजी को वॉर्नर ने बताई हार की वजह
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच गंवाने के बाद कहा कि अनुशासन बेहद जरूरी है। हमने शुरुआत में ही तीन विकेट गंवा दिए जहां से वापसी नहीं हो पाई। हमारे पास चेज करने के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। आरसीबी ने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की और सिराज की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। हमें बल्ले से बेहतर शुरुआत करने और बड़ी साझेदारी करने की जरूरत है। कई टीमें पहले भी इस स्थिति से वापसी कर चुकी हैं और हम भी वापसी कर सकते हैं। हमारे पास बीच में पांच दिन का वक्त है और हम अपनी कमी पर काम करेंगे।