आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने 3 में से 2 मैच जीत लिए हैं और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम के शानदार प्रदर्शन के बीच खिलाड़ियों का चोटिल होना एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले पता चला कि बेन स्टोक्स चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे तो वहीं बीच मैच में दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
दीपक और स्टोक्स कम से कम हफ्ते भर के लिए बाहर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग ने परेशान किया है। उन्हें अभी मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है और कहा जा रहा है कि जब तक मेडिकल टीम उन्हें हरी झंडी नहीं दे देती तब तक वो मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं चेन्नई के लिए दूसरा बड़ा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लग सकता है। कहा जा रहा है कि स्टोक्स की एंकल इंजरी को ठीक होने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है। ऐसे में स्टोक्स भी एक सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे।
पांच गेंद डालने के बाद ही मैदान छोड़कर चले गए थे चाहर
आपको बता दें कि दीपक चाहर की चोट चेन्नई के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गई है। दीपक को फ्रेंचाइजी ने 2022 सीजन के लिए 14 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इंजरी की वजह से दीपक पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। पिछले साल दीपक को पीठ में चोट लगी थी। चाहर ने इस सीजन में वापसी की, लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में वह पहले ही ओवर की पांच गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए। वहीं बेन स्टोक्स को पैर के अंगूठे में चोट लगी है जिस वजह से वो मुंबई के खिलाफ मैच से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे।