DC vs MI Pitch Report Arun Jaitley Stadium: दिल्ली कैपिल्स की टीम मंगलवार को अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से अरुण जेटली स्टेडियम में उतरेगी। टीम के सामने होगी मुंबई इंडियंस जो खुद अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ ने मात दी, इसके बाद गुजरात ने उन्हें हराया। पिछले मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली पर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं मुंबई को पहले आरसीबी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों को सीजन में पहली जीत का इंतजार है।
घरेलू मैदान पर पिछला मैच हारी थी दिल्ली
दिल्ली और मुंबई के बीच ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। कहने को तो ये मैदान दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान है लेकिन यहां इस टीम के रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। दिल्ली ने इस मैदान पर अपना पिछला मुकाबला छह विकेट से गंवाया था।
IPL 2023: पढ़ें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
दिल्ली को रास नहीं आता अरुण जेटली स्टेडियम
टीम का कोई भी खिलाड़ी 40 का आंकडा पार नहीं कर पाया था। वहीं गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। इस मैदान पर दिल्ली ने 71 मैच खेले हैं जिसमें से वो केवल 30 ही मुकाबले जीती हैं। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर (66) बनाने का रिकॉर्ड भी दिल्ली के ही नाम है।
धीमी होगी पिच
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी है। हालांकि बाउंड्री काफी छोटी है। इस मैदान पर चेज करने वाली टीमों के जीतने के चांस काफी ज्यादा हैं। 78 मैचों में से 43 मौकों पर चेज करने वाली टीम जीती है। वहीं मौसम की बात करें तो यहां बारिश के कोई आसार नहीं है।
मौसम बिलकुल साफ रहेगा।तापमान 37 से 24 ड्रिग्री के बीच रहेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इन 32 मैचों में से दिल्ली ने 15 मुकाबले जीते हैं वहीं मुंबई 17 मैच अपने नाम करने में कामयाब रही है।