Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, Delhi Weather Report: इंडियन प्रीमियरी लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को डबल हेडर का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का लीग स्टेज का यह आखिरी मैच होगा। डेविड वार्नर की अगुआई वाली दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वह 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। उसके लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराना जरूरी है। ऐसा करते ही वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इस अहम मैच से पहले आइए जन लेते है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप
दिल्ली के तापमान की बात करें तो इस वक्त यहां भीषण गर्मी है। मई में ऐसा ही मौसम होता है। दोपहर का मैच होने का मतलब कि खिलाड़ियों के लिए काफी दिक्कत। शनिवार को दिल्ली में तापमान 43 डिग्री तक रहने की संभावना है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी 40 ओवर का पूरा मैच होगा।
टॉस जीतने वाली टीम चुनेगी बल्लेबाजी
अरुण जेटली स्टेडियम में रन बनाना काफी मुश्किल है। यहां लो स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है। पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल ही होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी। बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने के बजाय सिंगल्स और डबल्स पर अधिक भरोसा करना होगा। स्पिनर्स खेल में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 140-160 है।
तेज गेंदबाजों ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया
दिल्ली में तेज गेंदबाजों ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। 6 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 40 विकेट लिए हैं। वहीं स्पिनर्स ने 32 विकेट लिया है। दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर जूझती नजर आई है। चेन्नई की टीम मैच जीत गई तो वह रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में होगी। किसी भी टीम ने ऐसा नहीं किया है। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 9 बार पहुंची है।