DC vs KKR IPL 2023: दिल्ली की टीम को आईपीएल 2023 में जिस जीत की तलाश थी वो पांच मैचों के बाद अपने घरेलू मैदान पर मिली। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली ने केकेआर को हराकर पहली जीत दर्ज की और इसमें टीम के कप्तान की पारी की अहम भूमिका रही। वॉर्नर ने दिल्ली के लिए 57 रन की तेज पारी खेली और इस इनिंग के दौरान वो आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर के नाम
आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ अब सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज हो गया है। वॉर्नर से पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने केकेआर के खिलाफ ही 1040 रन बनाए थे, लेकिन अब डेविड वॉर्नर उनसे आगे निकल गए हैं। केकेआर के खिलाफ अब उन्होंने 1075 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 1029 रन बनाए हैं।
आईपीएल में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन
1075 रन – डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर
1040 रन – रोहित शर्मा बनाम केकेआर
1029 रन – शिखर धवन बनाम सीएसके
1005 रन – डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस
985 रन – विराट कोहली बनाम सीएसके
एक गेंदबाज के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्याद रन वॉर्नर के नाम
डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक सुनील नरेन की गेंदों पर 193 रन बनाए हैं और ये किसी भी बल्लेबाज के द्वारा किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आईपीएल में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है।
आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर बतौर बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक खेले छह पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक लगाया है। वॉर्नर ने पिछली छह पारियों में 56, 37, 65, 51, 19, 57 रन की पारी खेली है। बतौर कप्तान वो दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज वो रन बनाने के मामले में निरंतर हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |