Chennai Super Kings vs Mumbai Indians,Chennai Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा और बारिश का साया है। टूर्नामेंट में चेन्नई का पिछला मैच लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बारिश से धुल गया था। आईपीएल में चेन्नई और मुंबई के बीच प्रतिद्वंद्विता दिग्गज सचिन तेंदुलकर के समय से ही चली आ रही है। यही कारण है कि इसे आईपीएल का एलक्लासिको भी कहा जाता है।

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच धोनी की टीम ने वानखेड़े में जीत हासिल की थी। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम चेपक में इस हार का बदला लेना चाहेगी। रिकॉर्ड भी टीम के साथ है। वह यहां साल 2010 के बाद से नहीं हारी है। लगातार 6 मैच जीती है। साल 2011 से साल 2019 के बीच टीम अजेय रही है। साल 2008 और 2010 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Chennai Super Kings Team 2023 Players List
Mumbai Indians Team 2023 Players List

चेन्नई में बारिश की संभावना

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में शनिवार को बारिश की संभावना है। खेल की पूर्व संध्या पर जब मुंबई और चेन्नई की टीमों ने ट्रेनिंग शुरू किया था तब आसमान में बादल छाए हुए थे और शनिवार शाम को बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। यानी मुकाबले बारिश से प्रभावित रह सकता है। यानी लखनऊ और चेन्नई की तरह दोनों को एक-एक अंक से न संतोष करना पड़ जाए और मैच का मजा किरकिरा हो जाए। प्लेऑफ की रेस के हिसाब से दोनों टीमों के मुकाबला अहम है। चेन्नई की टीम 10 मैचों में 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं मुंबई की टीम 9 मैच में 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है।

क्या कहती है चेपक की पिच

चेपक की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है, लेकिन आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों का जलवा रहा है। इस आईपीएल में चेपक की पिच से स्पिनरों के लिए कुछ मदद मिली है, लेकिन उछाल के कारण बल्लेबाजों को थ्रू द लाइन से हिट करने पर रन मिले हैं। मुंबई और चेन्नई दोनों ही टीमों के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी। इसका कारण दोनों टीमों की एक ही कमजोरी है। दोनों टीमों की गेंदबाजी इस क