CSK vs LSG Match Score, IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार 3 अप्रैल 2023 की रात लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ़ चेपक स्टेडियम पर 4 साल बाद शानदार वापसी की। महेंद्र सिंह धोनी ने चेपक स्टेडियम में टॉस हारने के अलावा और कुछ नहीं गंवाया।

IPL 2024, CSK vs LSG 23rd April Match Live Cricket Score In Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना पाई।

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और डेवोन कॉनवे (29 गेंदों पर 47 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। पारी की शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में 92 रन की पारी खेली थी।

डेवोन कॉनवे ने पांच चौके और 2 छ्क्के की मदद से 29 गेंद में 47 रन बनाए और गायकवाड़ को अच्छा समर्थन दिया। स्पिनर रवि बिश्नोई (3/28) और मार्क वुड (3/49) ने एलएसजी के लिए तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली और कप्तान केएल राहुल (20) के साथ 5.3 ओवर में 79 रनों की साझेदारी की।

हालांकि, काइल मेयर्स के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने लय खो दी। बाद में निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 32 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के दिलों में कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए और लखनऊ के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया। तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाए।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Chennai Super Kings 
217/7 (20.0)

vs

Lucknow Super Giants  
205/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 6 )
Chennai Super Kings beat Lucknow Super Giants by 12 runs

Live Updates

IPL 2023,CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

19:08 (IST) 3 Apr 2023
सीएसके की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर।

19:07 (IST) 3 Apr 2023
लखनऊ ने किया एक बदलाव, जयदेव उनादकट प्लेइंग इलेवन से बाहर

इस मैच के लिए सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया तो वहीं लखनऊ ने एक बदलाव करते हुए यश ठाकुर को टीम में शामिल किया और प्लेइंग इलेवन से जयदेव उनादकट को बाहर कर दिया।

19:02 (IST) 3 Apr 2023
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीता, पहले किया गेंदबाजी का फैसला

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं एमएस धोनी की सीएसके इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। धोनी ने लगातार दूसरा टॉस गंवाया।

18:56 (IST) 3 Apr 2023
1426 दिन के बाद चेपॉक पर खेलने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

सीएसके अपने घरेलू मैदान पर 1426 दिन के बाद कोई मैच खेलने उतरेगी। वहीं इस सीजन में सीएसके का अपने घरेलू मैदान पर ये पहला मैच होगा। दोनों टीमें एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

18:53 (IST) 3 Apr 2023
कुछ ही देर में होगा टॉस

सीएसके और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले के लिए अब से कुछ ही देर के बाद टॉस होगा। सीएसके तीन साल के बाद अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने जा रही है।

18:52 (IST) 3 Apr 2023
सुरेश रैना के बिना पहली बार घरेलू मैदान पर खेलेगी चेन्नई

सीएसके आईपीएल में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के बिना उतरेगी। सुरेश रैना आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।

16:28 (IST) 3 Apr 2023
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर।

16:27 (IST) 3 Apr 2023
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, आयुष बडोनी/के गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। ये सीएसके का घरेलू मैदान है और यहां पर एमएस धोनी जीत जरूर हासिल करना चाहेंगे क्योंकि उनकी टीम को पहले ही मैच में हार मिली थी। सीएसके की गेंदबाजी पहले मैच में ज्यादा प्रभावी नहीं रही थी जिसकी वजह से उसे हारा का सामना करना पड़ा था। एमएस धोनी जरूरत अपनी इस कमी को पूरी करके एक बार फिर से मैदान पर लौटेंगे। वहीं केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहला मैच जीता था और ये टीम अंकतालिका में अभी दूसरे नंबर पर है। ये दोनों ही टीमों का दूसरा मुकाबला होगा जिसमें सीएसके जीत हासिल करते हुए अपने अंक का खाता खोलना चाहेगी तो वहीं लखनऊ की टीम अपने विजयीक्रम को बनाए रखना चाहेगी।