CSK vs LSG Match Score, IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार 3 अप्रैल 2023 की रात लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ़ चेपक स्टेडियम पर 4 साल बाद शानदार वापसी की। महेंद्र सिंह धोनी ने चेपक स्टेडियम में टॉस हारने के अलावा और कुछ नहीं गंवाया।
IPL 2024, CSK vs LSG 23rd April Match Live Cricket Score In Hindi
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना पाई।
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और डेवोन कॉनवे (29 गेंदों पर 47 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। पारी की शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में 92 रन की पारी खेली थी।
डेवोन कॉनवे ने पांच चौके और 2 छ्क्के की मदद से 29 गेंद में 47 रन बनाए और गायकवाड़ को अच्छा समर्थन दिया। स्पिनर रवि बिश्नोई (3/28) और मार्क वुड (3/49) ने एलएसजी के लिए तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली और कप्तान केएल राहुल (20) के साथ 5.3 ओवर में 79 रनों की साझेदारी की।
हालांकि, काइल मेयर्स के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने लय खो दी। बाद में निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 32 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के दिलों में कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए और लखनऊ के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया। तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाए।
Indian Premier League, 2023
Chennai Super Kings
217/7 (20.0)
Lucknow Super Giants
205/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 6 )
Chennai Super Kings beat Lucknow Super Giants by 12 runs
IPL 2023,CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स
तुषार देशपांडे को आखिरकार सफलता मिल ही गई। तुषार ने 16वें ओवर में आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने वाइड लॉन्ग ऑफ पर बेन स्टोक्स के हाथों पूरन को कैच कराया। पूरन 18 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। पूरन की जगह कृष्णप्पा गौतम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
मोईन अली ने अपने आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और झटका दिया। उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया। स्टोइनिस 18 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टोइनिस की जगह आयुष बदोनी बल्लेबाजी के लिए आए हैं। हालांकि, लखनऊ के हाथ से अब जीत फिसलती नजर आ रही है। चौदह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 136 रन है। उसे जीत के लिए 6 ओवर में अभी 82 रन बनाने हैं।
पिछले 12 ओवर के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 6 ओवर में 88 रन बनाए, जबकि स्पिनर्स के सामने 6 ओवर में सिर्फ 36 रन बनाए और 4 विकेट भी गंवाए। इनमें से 3 विकेट मोईन अली ने लिए हैं।
12 ओवर का खेल हो चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन है। उसे जीत के लिए अब 48 गेंद में 93 रन बनाने हैं और उसके 6 विकेट गिरना शेष हैं। इस समय क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन हैं। स्टोइनिस के 12 गेंद में 17 और पूरन के 7 गेंद में 16 रन हैं। दोनों के बीच 12 गेंद मे 20 रन की साझेदारी हुई है।
केएल राहुल से पहले 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर ने दीपक हुड्डा को डीप मिडविकेट पर बेन स्टोक्स के हाथों लपकवाया। दीपक हुड्डा की जगह क्रुणाल पंड्या और केएल राहुल की जगह मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
एमएस धोनी ने परिवर्तन के तौर पर मोईन अली को छठा ओवर करने के लिए गेंद थमाई। मोईन भी उनके भरोसे पर खरे उतरे। उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर काइल मेयर्स को मिडविकेट पर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया। मेयर्स 22 गेंद में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। मेयर्स की जगह दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए आए। छह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 80 रन है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चौथे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। चौथा ओवर तुषार देशपांडे लेकर आए। इस ओवर से लखनऊ के खाते में 18 रन आए। इसमें से 5 अतिरिक्त रन थे। पांचवां ओवर दीपक चाहर लेकर आए। उनके इस ओवर में काइल मेयर्स ने 2 चौके लगाए। केएल राहुल ने भी एक चौका लगाया। इस ओवर से लखनऊ के खाते में 17 रन आए। पांच ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट खोए73 रन है। केएल राहुल के 12 गेंद में 18 और काइल मेयर्स के 20 गेंद में 48 रन हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है। तीन ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना विकेट खोए 38 रन है। काइल मेयर्स के 11 गेंद में 27 रन हैं। केएल राहुल के 7 गेंद में 10 रन हैं। लखनऊ को जीत के लिए अब 17 ओवर में 180 रन बनाने हैं।
लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान केएल राहुल क्रीज पर आ चुके हैं जबकि उनका साथ केली मायर्स दे रहे हैं। सीएसके के लिए गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चाहर ने की है।
लखनऊ के खिलाफ सीएसके ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स को जीत के लिए 218 रन का टारगेट मिला है।
धोनी ने दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए। सीएसके टीम ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया।
धोनी ने लखनऊ के खिलाफ दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए। वो आईपीएल में रन के इस आंकड़े को छूने वाले 7वें बल्लेबाज बने।
धोनी ने क्रीज पर आते ही मार्क वुड की गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया। सीएसके का स्कोर 209 रन पहुंचा। धोनी ने इसके बाद दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया।
मार्कवुड की गेंद पर जडेजा 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए और अब धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। पारी के 5 गेंद शेष हैं।
19 ओवर के बाद सीएसके ने 5 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा व रायुडू इस वक्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीएसके की पारी का एक ओवर और बचा है और 20वां ओवर मार्क वुड फेकेंगे।
बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर कैच आउट हुए। सीएसके टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट मोईन अली के रूप में गिरा जो 19 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। अंबाती रायुडू और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।
शिवम दूबे ने 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली और रवि बिश्नोई की गेंद पर कैच आउट हो गए। सीएसके ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बेन स्टोक्स आ गए हैं और मोईन अली पहले से ही क्रीज पर हैं।
पहली पारी में 13 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और सीएसके ने 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिवम दुबे और मोईन अली मौजूद हैं।
बेहतरीन पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे इस मैच में 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली और रवि बिश्नोई की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस लीग में उनका ये लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। अब क्रीज पर शिवम दूबे आ चुके हैं।
ऋतुराज और कॉनवे के बीच 9 ओवर में 110 रन की साझेदारी हो चुकी है और दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त 57 रन पर नाबाद हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरे मैच में सीएसके के लिए अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया और नाबाद हैं। उन्होंने पहले विकेट के लिए कॉनवे के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी कर ली है।
100/2- बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
90/0- बनाम एमआई, मुंबई, 2015
79/0- बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023
75/1- बनाम केकेआर, चेन्नई, 2018
मार्कवुड द्वारा फेंके गए पारी के छठे ओवर में 20 रन बने और सीएसके ने 6 ओवर में 79 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
पहली पारी के पांचवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने कृष्णप्पा गौतम की गेंदों पर तीन शानदार छक्के जड़े और 5 ओवर के बाद सीएसके टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन पूरे किए। ऋतुराज अभी 18 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
सीएसके के दोनों ओपनर बल्लेबाज बेहद तेज गति से रन बना रहे हैं और तीसरे ओवर में 10 रन बने हैं। सीएसके ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं।
लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने दूसरा ओवर फेंका जो काफी महंगा साबित हुआ। कॉनवे ने इस ओवर में दो चौके 7लगाए और इसमें कुल 17 रन बने। दो ओवर के बाद सीएसके ने 23 रन बना लिए हैं।
सीएसके की तरफ ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिं करने के लिए मैदान पर आए हैं और लखनऊ की तरफ से पहला ओवर केली मायर्स फेकेंगे।
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। ये सीएसके का घरेलू मैदान है और यहां पर एमएस धोनी जीत जरूर हासिल करना चाहेंगे क्योंकि उनकी टीम को पहले ही मैच में हार मिली थी। सीएसके की गेंदबाजी पहले मैच में ज्यादा प्रभावी नहीं रही थी जिसकी वजह से उसे हारा का सामना करना पड़ा था। एमएस धोनी जरूरत अपनी इस कमी को पूरी करके एक बार फिर से मैदान पर लौटेंगे। वहीं केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहला मैच जीता था और ये टीम अंकतालिका में अभी दूसरे नंबर पर है। ये दोनों ही टीमों का दूसरा मुकाबला होगा जिसमें सीएसके जीत हासिल करते हुए अपने अंक का खाता खोलना चाहेगी तो वहीं लखनऊ की टीम अपने विजयीक्रम को बनाए रखना चाहेगी।