IPL 2023: आईपीएल 2023 के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई। दरअसल इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी इस सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि वो इंजर्ड हैं उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन क्रिकबज के मुताबिक अब ये पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है कि वो इस सीजन में सीएसके टीम के लिए नहीं खेलेंगे। सीएसके को इस सीजन का पहला लीग मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
इससे पहले सीएसके टीम के तेज गेंदबाज केली जैमिंसन भी इस सीजन से इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। ये कप्तान एमएस धोनी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि मुकेश चौधरी ने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वो धोनी के लिए बड़ा हथियार साबित हुए थे। मुकेश चौधरी के 2022 की मेगा नीलामी में सीएसके ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था। अब मुकेश चौधरी की जगह सीएसके टीम में तेज गेंदबाज आकाश सिंह को शामिल किया गया है। आकाश सिर्फ 20 साल के हैं और वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। वो राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और अब तक खेले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट जबिक 9 लिस्ट ए मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं।
आईपीएल से बाहर होने वाले 8वें खिलाड़ी बने मुकेश चौधरी
मुकेश चौधरी आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। मुकेश चौधरी ने सीएसके के लिए पिछले सीजन में 13 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए थे। मुकेश चौधरी सीएसके की तरफ से इस सीजन में बाहर होने दूसरे खिलाड़ी हैं। वैसे इस सीजन में मुकेश चौधरी से पहले बाहर होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें जसप्रीत बुमराह, झाय रिजर्डसन, केली जैमिनसन, विल जैक्स, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। वैसे इस वक्त आईपीएल में काफी ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंजर्ड हैं और जिनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, जोस हेजलवुड जैसे दिग्गज शामिल हैं।
आईपीएल 2023 से बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट-
मुंबई इंडियंस – जसप्रीत बुमराह और झाय रिजर्डसन
चेन्नई सुपर किंग्स – मुकेश चौधरी और केली जैमिंसन
आरसीबी – विल जैक्स
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत
पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो
राजस्थान रॉयल्स – प्रसिद्ध कृष्णा
