CSK vs DC IPL 2023: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में शान के साथ प्रवेश किया। सीएसके ने अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली की टीम को 77 रन से हराते हुए यह कामयाबी हासिल की। इस लीग में यह 12वां मौका है जब सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई। इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस थी। सीएसके 14 सीजन में 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंचने का कमाल किया।

चेन्नई ने दिल्ली को हरा प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया। इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता था और फिर दिल्ली की कंडीशन साथ ही यहां की गर्मी को देखते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धोनी का यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद रहा और उनकी टीम के बल्लेबाजों ने उन्हें निराश भी नहीं किया। पहले दोनों ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (79 रन) और डेवोन कॉनवे (87 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी और फिर बाकी का काम बाकी के बल्लेबाजों ने करते हुए दिल्ली के खिलाफ 223 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

दिल्ली की टीम को जीत के लिए 224 रन का बड़ा स्कोर मिला था, लेकिन इस टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (86 रन) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और आसानी से अपना विकेट गंवाते चले गए। दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, रिली रोसो, फिलिप सॉल्ट, यश ढुल ने बेहद निराश किया और दिल्ली की खराब बल्लेबाजी की वजह से मेजबान टीम को घरेलू मैदान पर हार मिली। वहीं दूसरी तरफ सीएसके ने इस सीजन में खेले अपने 14 लीग मुकाबलों में 8 मैच जीते जबकि 5 मैचों में इस टीम को हार मिली। 8 मैच में जीत के लिए इस टीम ने 17 अंक अर्जित किए और प्लेऑफ में जगह बना ली।

आईपीएल के हर सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

2008 – फाइनलिस्ट
2009 – चौथा
2010 – चैंपियंस
2011 – चैंपियंस
2012 – फाइनलिस्ट
2013 – फाइनलिस्ट
2014 – तीसरा
2015 – फाइनलिस्ट
2018 – चैंपियंस
2019 – फाइनलिस्ट
2020 – सातवां
2021 – चैंपियंस
2022 – नौवां
2023 – प्लेऑफ में क्वालीफाई किया

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats