चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से इस सीजन में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं और जमकर तैयारी कर रहे हैं। क्या एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा इस पर खूब चर्चा की जा रही है, लेकिन सच सिर्फ माही के दिल में ही है कि वो आखिरकार क्या करने वाले हैं। 2020 में जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था तब से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि धोनी कब आईपीएल से रिटायरमेंट लेंगे। पिछले सीजन में सीएसके ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी और जब धोनी से पूछा गया था कि क्या ये उनका आखिरी मैच है तो उन्होंने कहा था कि निश्चित रूप से नहीं।
आईपीएल 2023 से ठीक पहले धोनी की रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठ रहे हैं ऐसे में इस टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। दीपक चाहर ने न्यूज इंडिया स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि किसी ने भी नहीं कहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा और कम से कम धोनी ने तो ऐसा नहीं कहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम और ज्यादा मैच खेलेंगे। हम कोई ऐसी बात (धोनी की रिटायरमेंट) नहीं जानते और हम चाहते हैं कि वो जितना खेल सकते हैं खेलें।
दीपक चाहर ने आगे कहा कि धोनी जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना है और हमने देखा है कि टेस्ट क्रिकेट या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने किस तरह से रिटायरमेंट ली। उनके बारे में किसी को नहीं पता और हम आशा करते हैं कि वो खेलना जारी रखेंगे साथ ही उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है। उसके साथ खेलना एक सपना रहा है। वह अच्छे टच में भी है और इस साल जब वो आईपीएल में बल्लेबाजी करेंगे तब आप देखेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी और सीएसके टीम इसी दिन अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।
