भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट खेल की बेहतरीन परख और युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन सुझाव देने की वजह से शानदार लीडर माना जाता है। हालांकि सबका रिश्ता हर किसी के साथ अच्छा हो ऐसा संभव नहीं होता और धोनी ने भी चयन को लेकर कुछ कड़े फैसले किए। कई सालों से, अफवाहें फैली हुई हैं कि धोनी के भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और अनुभवी क्रिकेटर भज्जी ने भी इस पर अपनी राय सबके सामने रखी।
हरभजन सिंह ने जब साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ लोगों पर निशाना साधा था और बिना नाम लिए कहा था कि जब कोई 400 से अधिक विकेट लेता है और फिर उसे मौका नहीं मिलता है साथ ही ड्रॉप किए जाने का कारण भी नहीं बताया जाता तो कई सवाल मन में उठते हैं। मैंने टीम से बाहर होने के बारे मे कई लोगों से पूछा था, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला था। अपनी इस टिप्पणी के कुछ समय के बाद हरभजन सिंह ने कहा था कि उन्होंने ये टिप्पणी बीसीसीआई और उस समय के प्रशासकों के लिए थी।
अब लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान हरभजन सिंह ने धोनी के साथ अपने संबंधों के बारे में ये कहते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया कि वो एक-दूसरे से नियमित रूप से नहीं मिल सकते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उनके संबंध अच्छे नहीं हैं। स्पोर्ट्स यारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे एमएस धोनी से क्यों समस्या होगी। हमने भारत के लिए बहुत सारी क्रिकेट खेली है और बहुत अच्छे दोस्त रहे है और अब भी हैं। अब वो अपने और मैं अपने जीवन में व्यस्त हो गया और हम नहीं मिल पाते इसका ये मतलब नहीं है कि हमारे बीच कोई दरार है। इसके बाद भज्जी ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि जहां तक मुझे पता है उन्होंने मेरी कोई संपत्ति नहीं ली है, लेकिन मुझे उनकी कुछ संपत्तियों में दिलचस्पी है खासकर उनके फॉर्महाउस में। आपको बता दें कि धोनी इन दिनों आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे हैं और वो हरभजन सिंह के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।