Arjun Tendulkar: चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले खबरें आ रही थी कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू करने वाले हैं।
सीजन के पहले मैच में तो ऐसा नहीं हो पाया लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अर्जुन को जल्द ही आईपीएल में डेब्यू का मौका मिलने वाला है। डेब्यू से पहले अर्जुन तेंदुलकर एकलव्य बनकर अपने कप्तान रोहित शर्मा से गुरुमंत्र लेते नजर आए।
अर्जुन तेंदुलकर को मिला गुरु ज्ञान
मुंबई इंडियंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और फिर टीम के युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखाई दिए। रोहित शर्मा टीम के युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह से बात कर रहे थे और वहीं उनके बगल में खड़े थे अर्जुन तेंदुलकर।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पूरा समय कुछ बोले तो नहीं लेकिन बड़े ही ध्यान से कप्तान रोहित शर्मा की बातें सुन रहे थे। रोहित रमनदीप से बात कर रहे थे लेकिन अर्जुन का ध्यान अपने कप्तान के एक-एक शब्द पर था।
इस सीजन में हो सकता है अर्जुन का डेब्यू
अर्जुन तेंदुलकर साल 2021 से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। इस बार जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहेरनडॉफ की गैरमौजूदगी में इस ऑलराउंडर के डेब्यू की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। सीजन शुरू होने से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच मार्क बाउचर ने भी इसी तरह के बयान दिए थे।
मार्क बाउचर ने कहा था कि अर्जुन बीते काफी समय से अच्छा खेल दिखा रहे हैं, अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और इस साल उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। रोहित ने भी अर्जुन के घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन की तारीफ की थी। अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक लगाया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का फल उन्हें इस आईपीएल में मिलने वाला है।
