आईपीएल 2023 के 10वें लीग मैच में हैदराबाद के खिलाफ जब लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन के नाम का ऐलान किया तब उसमें स्पिनर अमित मिश्रा भी शामिल थे। अमित मिश्रा को दो साल के बाद किसी मैच में खेलने का मौका मिला और इस मैच में उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया।

अमित मिश्रा ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए आरसीबी के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2021 खेला था और इसके बाद अब जाकर उन्हें मौका मिला। अमित ने 40 साल की उम्र में इस लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए डेब्यू किया।

40 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने लिया बेहतरीन कैच

अमित मिश्रा ने हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के लिए अच्छी गेंदबाजी तो की ही साथ ही उन्होंने अच्छी फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी का बेहतरीन कैच लपका और सबको हैरत में डाल दिया। 40 साल की उम्र में इस तरह का कैच पकड़ना आसान तो नहीं होता और इससे ये भी साबित हुआ की उनकी फिटनेस कितनी अच्छी है।

आईपीएल में अमित मिश्रा ने लिए हैं 166 विकेट

अमित मिश्रा ने इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर दो विकेट लिए। अमित मिश्रा ने एक ही ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और आदिल राशिद को अपना शिकार बनाया और इस लीग में अपने विकेट की संख्या को 166 पर पहुंचा दिया।

अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट अभी ड्वेन ब्रावो के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 183 विकेट लिए हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल 171 विकेट लेकर दूसरे नंबर मौजूद हैं जबकि 170 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

183 – ड्वेन ब्रावो
171 – युजवेंद्र चहल
170 – लसिथ मलिंगा
166 – अमित मिश्रा
159 – आर अश्विन
157 – पीयूष चावला
155 – सुनील नरेन
154 – भुवनेश्वर कुमार
150 – हरभजन सिंह
145 – जसप्रीत बुमराह</p>

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats