CSK vs GT Match Preview,IPL 2023 Final: 29 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 16वें सीजन के चैंपियन का फैसला रविवार को होगा। संयोग की बात यह है कि फाइनल मुकाबला उन्हीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा जिनके साथ इस सीजन की शुरुआत हुई थी। एक ओर होगी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जो कि पांचवीं बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। इस टीम के सामने होगी हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस जो कि लगातार दूसरा खिताब जीतने को बेताब है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैसला होगा कि इन दोनों कप्तानों में से कौन ट्रॉफी उठाता है।

अहमदाबाद में कभी नहीं जीती है CSK

गुजरात टाइटंस अंकतालिका में टॉप स्थान पर रही थी। हालांकि क्वालिफायर में उसे चेन्नई के हाथों ही हार मिली थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर रही थी। गुजरात का अपने घर पर रिकॉर्ड शानदार है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोई मुकाबला नहीं जीतेगी।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेंगी टीमें

दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनका कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है। वहीं दोनों ने ही अपने पिछले मैच जीते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगी। इस मैच में नजर उन खिलाड़ियों पर होगी जिनका प्रदर्शन यह तय करेगा कि जीत किसकी होगी।

ओपनिंग जोड़ी के लिए मुश्किल बनेंगे मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी का चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। शमी ने बीती तीन पारियों में तीन बार कॉनवे को आउट किया। ऋतुराज गायकवाड़ शमी की गेंद पर आउट तो नहीं हुए लेकिन इस गेंदबाज के खिलाफ गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट केवल 69.69 है। अहमदाबाद के मैदान पर शमी ने 6.77 के इकनोमी रेट से 17 विकेट लिए थे। हालांकि यह ओपनिंग जोड़ी राशिद खान के खिलाफ काफी सहज है।

दीपक चाहर पर होगी शुभमन गिल को आउट करने की जिम्मेदारी

शुभमन गिल के तूफान को रोकने की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर पर होगी। चाहर पावरप्ले में काफी सफल रहे हैं और उनकी कोशिश होगी कि शुभमन गिल को पावरप्ले में लौट जाएं। हालांकि यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि शुभमन गिल इस समय धमाकेदार फॉर्म में हैं। वह ऑरेंज कैप पर कब्जा करके बैठे हैं। अगर चेन्नई को मैच जीतना है तो गिल का विकेट काफी अहम होगा।

महीष तीक्षणा करेंगे वार

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों चेन्नई सुपर किंग्स के महीष तीक्षणा से बचकर रहना होगा। यह खिलाड़ी विरोधी के मैदान पर कारगार साबित है। अब तक इस गेंदबाज ने चेन्नई में खेले गए सात मैचों में तीन विकेट लिए हैं। जबकि इसके अलावा बाकी पांच मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।

CSK को ढूंढना होगा गुजराती तिकड़ी का तोड़

टाइटंस के मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) पर्पल कैप की रेस के टॉप तीन गेंदबाज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को इस तिकड़ी से बचना होगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats