आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। ऐसे में एक बार फिर हर किसी की निगाहें आकाश मधवाल पर होंगी। यह युवा गेंदबाज आईपीएल के 16वें सीजन की सनसनी बन चुका है। एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ आकाश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर के स्पेल में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। आकाश अभी तक इस सीजन में 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
आकाश का पुराना वीडियो वायरल
इस बीच आकाश का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तराखंड के आकाश को टेनिस बॉल से गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। आकाश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को @ImJames_ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में आकाश को किसी इनडोर ग्राउंड में क्रिकेट मैच खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आकाश पहली ही गेंद पर जोरदार अपील करते दिखते हैं।
24 साल तक लेदर बॉल से नहीं खेले थे आकाश
आपको बता दें कि आकाश मधवाल ने 24 साल की उम्र तक लेदर बॉल से क्रिकेट नहीं खेला था और जब 2018 से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उत्तराखंड राज्य क्रिकेट टीम की कप्तानी भी हासिल की। आकाश मधवाल उत्तराखंड राज्य क्रिकेट टीम से आईपीएल खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
सूर्यकुमार की जगह टीम में आए थे आकाश
आकाश मधवाल पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे। उन्हें सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। आकाश पिछले साल तो एक भी मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस सीजन में उन्हें मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल गया। आकाश इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। एलिमिनेटर में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे।