Indian Premier League 2023, KKR vs CSK: अजिंक्य रहाणे अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वो आईपीएल 2023 में जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं वो अपने आप में कमाल है। 34 साल के रहाणे के तेवर बिल्कुल ही बदले हुए लग रहे हैं और क्रीज पर आते ही वो रन बनाने के लिए गेंदबाज पर टूट पड़ते हैं।
रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 33वें मैच में जिस तरह का खेल दिखाया उससे सब हैरत में थे। रहाणे के नाबाद 71 रन की पारी के दम पर सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए जो इस टीम का इस सीजन में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।
रहाणे ने 244.83 की औसत से बनाए रन
केकेआर के खिलाफ रहाणे ने सिर्फ 29 गेंदों का सामना किया और 244.83 की औसत से नाबाद 71 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए। उन्होंने अपना शतक 24 गेंदों पर पूरा किया और वो भी चौके के साथ। रहाणे ने इस मैच में कॉनवे, शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा के साथ बेहतरीन साझेदारी की और आखिरी तक नाबाद रहे। कॉनवे ने इस मैच में 56 रन, शिवम न 50 रन जबकि रविंद्र जडेजा ने तेज 18 रन की पारी खेली जबकि कप्तान एमएस धोनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
रहाणे ने दूसरी बार 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
अजिक्य रहाणे ने आईपीएल में खेले 157 पारियों में पहली बार दो पारियों में 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए ये कमाल किया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों पर 61 रन बनाए थे और इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 225.92 का रहा था जबकि केकेआर के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 244.82 का रहा।
रहाणे का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। पिछले 5 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 199.04 की औसत से 209 रन बनाए हैं और उनका औसत 52.25 का रहा है। उन्होंने दो अर्धशतक पिछले पांच मैचों में लगाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |