आईपीएल 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 38 साल के केदार जाधव पर भरोसा जताया और डेविड विले की जगह उनकी टीम में एंट्री हुई। केदार जाधव इससे पहले भी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और 5 साल के बाद उन्हें फिर से इस टीम में जगह मिली।

केदार जाधव को डेविड विले की जगह आरसीबी में किया गया शामिल

आरसीबी के खिलाड़ी डेविड विले इंजरी की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए और उनकी जगह इस फ्रेंचाइजी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को अपने साथ जोड़ा जो स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। डेविड विले भी मध्यक्रम के बल्लेबाज थे साथ ही स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे।

केदार जाधव ने साल 2010 में आईपीएल डेब्यू किया था और उन्होंने 93 मैचों में 1196 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए पहले 17 मैच खेले हैं। केदार जाधव साल 2010 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे जबकि साल 2011 में वो कोच्चि टसकर्स केरल टीम का हिस्सा थे।

इसके बाद वो 2013 से 2015 तक फिर से दिल्ली टीम का हिस्सा बने और फिर 2016 और 2017 में आरसीबी टीम में शामिल हुए थे। साल 2018 से लेकर 2020 तक वो सीएसके टीम का हिस्सा रहे और फिर 2021 में उन्हें हैदराबाद के लिए खेलने का मौका मिला। इसके बाद पिछले सीजन यानी साल 2022 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब इस सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें फिर से खरीद लिया।

केदार जाधव को आईपीएल में दूसरी बार आरसीबी के लिए खेलने का मौका मिला है और उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले टीम में शामिल किया गया है। वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats