इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे रोमांचक टूर्नामेंट में गेंदबाज के लिए न केवल नियमित अंतराल पर विकेट लेना अनिवार्य हो जाता है, बल्कि कम इकॉनमी रेट भी बनाए रखना होता है। हालांकि, ऐसे भी दिन रहे हैं जब ऐसा लगा कि कुछ गेंदबाजों के लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा है और बल्लेबाज उनकी गेंदों को सिर्फ सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं।
जनसत्ता.कॉम () ने उन दस गेंदबाजों की सूची तैयार की है, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं। इस सूची में दुनिया के नंबर वन एकदिवसीय गेंदबाज जोश हेजलवुड से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार पेसर उमेश यादव भी शामिल हैं।
सूची में टॉप पर केरल के एर्नाकुलम में 11 सितंबर 1993 को जन्में बासिल थम्पी हैं। उन्होंने 17 मई 2018 को बेंगलुरु में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 70 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं। इशांत ने 8 मई 2013 को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 66 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था।
तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) हैं। मुजीब उर रहमान ने 29 अप्रैल 2019 को हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 66 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था।
चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव हैं। उमेश यादव ने 10 मई 2013 को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 65 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था।
पांचवें नंबर पर संदीप शर्मा हैं। संदीप शर्मा ने 14 मई 2014 को हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 65 रन दिए थे और सिर्फ एक विकेट लिया था।
सिद्धार्थ कौल छठे नंबर पर हैं। सिद्धार्थ कौल ने 04 अक्टूबर 2022 को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 64 रन दिए थे और दो विकेट लिए थे।
जोश हेजलवुड सातवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत स्थित टैमवर्थ शहर में 8 जनवरी 1991 को जन्में जोश हेजलवुड ने 13 मई 2022 को मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 64 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिए थे।
भारत के लिए 9 टेस्ट और इतने ही वनडे खेल चुके वरुण एरोन 8वें नंबर पर हैं। तत्कालीन बिहार (अब झारखंड) के सिंहभूम में 29 अक्टूबर 1989 को जन्में वरुण एरोन ने 25 मई 2012 को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 63 रन दिए थे। हालांकि, उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे।
अशोक डिंडा 9वें नंबर पर हैं। अशोक डिंडा ने 25 मई 2012 को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 63 रन दिए थे। हालांकि, उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे।
मार्को यानसन 10वें नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसन ने 27 अप्रैल 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 63 रन दिए थे।