इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को लगता है कि वे वैसे ही बल्लेबाजी करते हैं, जैसा वह खुद किया करते थे। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे का नाम भी शामिल है। उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को खास सलाह दी है।
पंत ने इस सीजन अब तक 11 मैच की 10 पारियों में 31.22 के औसत और 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 पारियों में 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनमें से कम से कम 7 पारियों में 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि,वह अपनी किसी भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे हैं। ऐसे में रवि शास्त्री को लगता है कि ऋषभ पंत को एक बल्लेबाज के रूप में अपनी पूरी ताकत झोंकने की जरूरत है।
शास्त्री पंत को ‘आंद्रे रसेल मोड’ में बैटिंग करने और दिल्ली कैपिटल्स के बाकी मुकाबलों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के टी20 टाइम आउट पर कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार जब वह टेम्पो हासिल कर लेता है तो उसे नहीं बदलना चाहिए। उसे खेल के इस प्रारूप में ‘आंद्रे रसेल’ मोड में होना चाहिए।’ शास्त्री ने पंत के लिए कहा, ‘बहुत ज्यादा मत सोचो। गेंदबाज कोई भी हो, अगर उसे स्मैक करना है, तो उसे स्मैक करो। कौन जानता है, आप लोगों की अपेक्षा से अधिक मैच जीत सकते हैं।’
शास्त्री ने रेखांकित किया कि विचार में स्पष्टता ने आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी को दूसरों से अलग किया। यही वजह है कि वह टी20 क्रिकेट में सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक बन गए। शास्त्री ने कहा, ‘रसेल अपने माइंडसेट को लेकर बहुत-बहुत स्पष्ट हैं। जब वह वह मूड में होते हैं तो बैंग-बैंग- बैंग होता है। उसे कोई रोक नहीं सकता है, यहां तक कि एक नकारात्मक विचार भी नहीं। यह सभी के बारे में है। ऋषभ पत उस अंदाज में खेलने में पूरी तरह सक्षम हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा सोचते हैं। आप टी20 क्रिकेट में उनकी कुछ खास पारियां देखिए।’
उधर, युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मैं अभिषेक शर्मा को देखता हूं, तो वह मुझे अपने बारे में बहुत कुछ याद दिलाता है। उन्होंने पुल शॉट, बैकफुट शॉट लगाए। मुझे लगा कि मैं उनके जैसा ही था।’ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2022 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए लगातार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने 132.40 के स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
युवराज ने यह भी बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे एक और खिलाड़ी हैं जिसमें उनको अपनी झलक दिखती है। युवराज को भी यह भी लगता है कि शिवम दुबे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 160.34 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं।
युवराज सिंह ने कहा, ‘शिवम दुबे का भी यही अंदाज है। वह लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं। वह 28 साल के हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितना वनडे क्रिकेट खेला है। अगर आपको लगता है कि लोगों में प्रतिभा है, तो आपको उन्हें ज्यादा मौके देने की जरूरत है। शिवम या कोई भी, आपको उन्हें बेहतर होने में मदद करने के लिए उन्हें और मौके देने होंगे।’