चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए इस वक्त टीम के दो अहम खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय है। दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान चोट लगी थी। दोनों की फिटनेस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसे लेकर फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि, टीम प्रबंधन को अब भी अपने अहम खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार है। पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान ऋतुराज के हाथ में चोट लगी थी जबकि चाहर की हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) में टियर आया था। इसके बाद यह कहा जा रहा था कि, चाहर कम से कम 6 या 8 हफ्ते तक टीम से बाहर रहेंगे।
इसके बाद अटकलें थीं कि शायद दीपक चाहर आईपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएं। चाहर को सीएसके ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। वहीं गायकवाड़ को फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपए देकर धोनी, जडेजा और मोइन अली के साथ रिटेन किया था। ऐसे में यह दो खिलाड़ी सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि पूरे मैनेजमेंट की चिंता का विषय बने हुए हैं।
आपको बता दें सीएसके के उपलब्ध खिलाड़ी सूरत में जुट चुके हैं और लालाभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। यहां भारतीय महिला टीम के कई मुकाबलों का आयोजन हुआ है। जबकि चाहर और गायकवाड़ बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रेहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने ऋतुराज और चाहर की उपलब्धता पर कहा, ‘‘हमें उनकी मौजूदा फिटनेस स्थिति की जानकारी नहीं है और आपको नहीं बता पाऊंगा कि वे कब टीम से जुड़ेंगे। बेशक बीसीसीआई ने हमें बताया है कि इन दोनों के खेलने के लिए फिट होने पर वह हमें जानकारी देंगे। दोनों खिलाड़ी अभी एनसीए में हैं।’’
यह है सीएसके का पूरा स्क्वॉड
रिटेन खिलाड़ी: रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली।
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, डेवोन कॉन्वे, शुभ्रांशू सेनापती, हरि निशांथ, एन जगदीशन, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाणा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वैन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा।