आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। लेकिन एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फ्रेंचाइजी ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और गेंदबाज दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर पहले से ही परेशान थी। अब 8 करोड़ में रिटेन किए गए इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली के वीजा में देरी होने से टीम की टेंशन और बढ़ गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर से अलर्ट हो गई है और फैंस को इस कारण निराश होना पड़ सकता है।
मोईन अली को सीएसके ने धोनी, जडेजा और गायकवाड़ के साथ रिटेन किया था। पिछले साल उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। शनिवार को सामने आई क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोईन ने 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन 20 दिन बाद भी उनको अप्रूवल नहीं मिल पाया है।
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि, मोईन ने 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन दिया था। उस आवेदन को 20 दिन हो चुके हैं। उन्हें अभी तक यात्रा की अनुमति नहीं मिली है। मोईन ने हमें बताया है कि वह कागजात मिलने के बाद अगली फ्लाइट से उड़ान भरेंगे। BCCI ने भी हमारी मदद के लिए इस मामले में हस्तक्षेप किया है। हमें उम्मीद है कि उन्हें सोमवार, 21 मार्च तक पेपर मिल जाएंगे और वह जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे।
कोरोना के बढ़ते खतरे से दर्शकों को होना पड़ सकता है निराश!
दरअसल दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों में कोरोना एक बार फिर से फैलना शुरू हो गया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए लेटर भेजा है और अलर्ट पर रहने को कहा है। पिछली सभी लहरों में महाराष्ट्र लगातार सबसे प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। 26 मार्च से आईपीएल 2022 के लीग मैच भी यहां शुरू होंगे। इस बार 55 मैच मुंबई और 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार ने शुरुआती दिनों में 25 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी थी। लेकिन अब खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि दर्शकों की एंट्री पर रोक लग सकती है और एक बार फिर आईपीएल खाली स्टेडियम में हो सकता है। शनिवार शाम महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सरकार द्वारा भेजे गए पत्र की जानकारी दी थी।
उन्होंने एएनआई से कहा था कि,’हमें केंद्र सरकार से कोरोना के लेकर अलर्ट रहने के लिए लेटर मिला है। यूरोपीय देशों, साउथ कोरिया और चीन में कोविड-19 के केस में बढ़ोतरी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने को कहा था। हालांकि, आईपीएल मैच पर हम अभी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।’
आईपीएल 15 का पहला मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल व पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्लेऑफ के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है।