इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का आगाज यानी 26 मार्च से शुरुआत होगा। दो नई टीमों, नए कप्तानों और नए खिलाड़ियों की नजर टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने पर होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन आईपीएल 2021 के फाइनलिस्ट यानी चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच होना है। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं।

सीएसके की कमान रविंद्र जडेजा और केकेआर की श्रेयस अय्यर के हाथों में है। शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली केकेआर और सीएसके के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से केकेआर को सिर्फ 9 मैच में ही जीत हासिल हो पाई है। वहीं, 18 मुकाबलों में सीएसके ने बाजी मारी है। एक मैच रद्द हो गया था।

आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में केकेआर पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं, सीएसके की नजर आईपीएल 2022 में जीत के साथ अपना अभियान शुरू करने पर होगी। मतलब दोनों ही कप्तान जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। यह मैच 26 मार्च को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। टॉस का समय 07:00 बजे का है।

आईपीएल मुकाबलों के ब्रॉडकॉस्टिंग राइट्स (प्रसारण अधिकार) स्टार नेटवर्क के पास है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। आप अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इसके अलावा मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।

CSK vs KKR IPL 2022: चेन्नई ने जीत से शुरू किया अभियान या केकेआर ने लिया 2021 का बदला, यहां जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स

केकेआर ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। केकेआर को आईपीएल 2022 के पहले 5 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस और सफेद बॉल फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच की कमी खलेगी।

कमिंस और फिंच दोनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं। सीएसके को इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली और तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खलेगी। मोईन अली वीजा विवाद के कारण देर से मुंबई पहुंचे। दीपक चोटिल होने के कारण एनसीए में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Chennai Super Kings 
131/5 (20.0)

vs

Kolkata Knight Riders  
133/4 (18.3)

Match Ended ( Day – Match 1 )
Kolkata Knight Riders beat Chennai Super Kings by 6 wickets