इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 12वें मैच में 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय सनराइजर्स हैदराबाद आसानी से जीत की राह पर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन 18वें ओवर में आवेश खान ने 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए। उन्होंने सेट हो चुके बल्लेबाज निकोलस पूरन और अब्दुल समद के विकेट लिए। नतीजा यह हुआ कि टीम पर दबाव बढ़ गया और बाजी लखनऊ के हाथ लग गई।

आवेश खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। उनका आईपीएल में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आवेश खान की इस सफलता के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से उनके टीम साथी दीपक हुड्डा का भी हाथ है। मैच के बाद आईपीएल टीवी को दिए इंटरव्यू में आवेश खान ने यह खुलासा किया।

तेज गेंदबाज आवेश खान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को अस्पताल में भर्ती मां को समर्पित किया है। बता दें, बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने ही लखनऊ सुपर जांयट्स की डूबती नैया पार लगाई थी। दीपक और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

मैच के बाद दीपक हुड्डा ने आईपीएल टीवी पर आवेश से पूछा, ‘आप बताइए कि जब आपने फर्स्ट ओवर में केन विलियमसन को आउट किया तो क्या फीलिंग थी?’ सवाल के जवाब में आवेश ने बताया, ‘अच्छी फीलिंग थी। आप इनिंग ब्रेक में मेरे पास आए थे। आपने बोला कि बॉल बाउंस उस हिसाब से नहीं होता जिस हिसाब से लाल मिट्टी पर होता है। तो मैंने आपकी उस बात को ध्यान रखा। आपने बताया था कि बॉल थोड़ा स्लोअर भी थोड़ा स्टिकी बाउंस है। तो मैंने वही कोशिश की थी कि अपने पेस में वैरिएशन भी करता रहूंगा और उसी में मुझे उनका विकेट मिला।’

दीपक हुड्डा ने कहा, ‘मैं आपको आपकी आईपीएल की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए धन्यवाद देता हूं। आप अपना यह प्रदर्शन किसको समर्पित करना चाहते हैं?’ इस पर आवेश ने कहा, ‘मैं यह मेरी मम्मी को डेडीकेट करना चाहूंगा। वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं। मुझे उनसे भी बहुत सपोर्ट मिला। जैसे ही मैच खत्म हुआ, मैंने मम्मी से वीडियो कॉल पर बात की। उनका हालचाल लिया। अल्लाह का शुक्र है कि वह अभी ठीक हैं। मैं अपना यह प्रदर्शन उन्हीं को समर्पित करूंगा।’