क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी और बुरी खबरें हैं। बुरी खबरें यह है कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए अभी डेब्यू नहीं कर पाएंगे। उधर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अब तक आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। अच्छी खबर यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा को वीजा कारणों से ससेक्स की तरफ से पदार्पण करने के लिए अभी अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा। इंग्लैंड में 7 अप्रैल 2022 से काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स के लिए पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलना था। इसके बाद सत्र के आखिर में उन्हें रॉयल लंदन कप तथा अतिरिक्त 4 दिनी मैचों के लिए इसी काउंटी टीम से जुड़ना है।
ससेक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह चेतेश्वर पुजारा के लगातार संपर्क में है और नाटिंघमशर के खिलाफ सत्र के पहले मैच में उन्हें उपलब्ध रखने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। ससेक्स के प्रदर्शन निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने बयान में कहा, ‘वर्तमान माहौल में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद मुश्किल है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने पुजारा के शुरुआती अनुबंध पर फिर से बातचीत की, ताकि वह रॉयल लंदन कप और काउंटी चैंपियनशिप के अधिक मैचों के लिए वापसी कर सकें। इस कारण वीजा संबंधी जरूरतें बदल गईं। हमें उम्मीद थी कि पुजारा पिछले सप्ताहांत टीम से जुड़ जाएंगे, लेकिन अब वह इस सप्ताहांत ही टीम से जुड़ पाएंगे।’
ससेक्स को उम्मीद है कि पुजारा डर्बीशर के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ससेक्स के मुख्य कोच इयान सेलिसबरी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं बेहद निराश हूं। हमें सत्र के पहले मैच के लिए पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। लेकिन हमें अभी मैच पर ध्यान देने की जरूरत है।’
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को हाल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। वह लंबे समय से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध में भी उनका ‘ग्रेड’ कम कर दिया गया है।
उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के आधिकारिक ट्विटर पेज पर टीम के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ग्लेन मैक्सवेल का अनिवार्य पृथकवास पूरा हो चुका है और वह टीम से जुड़ भी चुके हैं, लेकिन वह 5 अप्रैल 2022 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। उनके खेलने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए तय शर्तें कारण हैं।
हेसन ने बताया, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। इसलिए वह कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता, क्योंकि मैक्सवेल 6 अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे।’ मालूम हो, मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आईपीएल के वर्तमान सत्र में खेलने के लिए 6 अप्रैल तक इंतजार करना होगा।
हेसन ने कहा, ‘अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने इसके अनुरूप योजना बनाई है। मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिए उपलब्ध रहेंगे।’ आरसीबी ने इस सत्र में अब तक दो मैच खेले हैं। इसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है।
आरसीबी से अब तक नहीं जुड़े जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अभी आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। उनके कम से कम एक सप्ताह तक उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हेजलवुड अगले कुछ दिन में टीम से जुड़ेंगे। उन्हें चयन के लिए उपलब्ध होने से पहले तीन दिन तक पृथकवास में रहना होगा।
आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे। वह अन्य खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान सीरीज के बाद अपनी फ्रैंचाइजी से सीधे नहीं जुड़े। उन्होंने निजी कारणों से कुछ दिन का विश्राम लिया था।’ ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी 6 अप्रैल से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। जोश हेजलवुड के 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।