इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की आज यानी 26 मार्च से शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और उप विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। सीएसके की कमान रविंद्र जडेजा और केकेआर की श्रेयस अय्यर के हाथों में है। श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रह चुके हैं। उनकी अगुआई में ही दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अपना पहला फाइनल (साल 2020) खेला था।
हालांकि, यहां हम बात कप्तानों की नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन की करेंगे, जिसके दम पर दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। शुरुआत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी नई होगी। दरअसल, ऋतुराज का साथ देने के लिए अब टीम में फाफ डुप्लेसिस नहीं हैं। इस स्थिति में ऋतुराज के साथ रॉबिन उथप्पा या डेवोन कॉनवे ओपनिंग कर सकते हैं।
मध्यक्रम में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा होंगे। महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में मोईन अली, दीपक चाहर की कमी खल सकती है। हालांकि, वह इसकी भरपाई युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर और शिवम दुबे से कर सकती है। अन्य विकल्पों में एडम मिल्ने और महीश तीक्षणा भी शामिल हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले मैच में एरोन फिंच उपबल्ध नहीं हैं। ऐसे में वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का खेलना तय है। मध्यक्रम में नितीश राणा, आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रहेंगे। गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन टिम साउदी, उमेश यादव और शिवम मावी को दी जा सकती है। सुनील नरेन बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, एडम मिल्न, महीश तीक्षणा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी।