IPL 2022 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की नीलामी के पहले दिन एक दर्दनाक घटना हुई। नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स पोस्टुरल हाइपोटेंशन के कारण बोली लगवाते-लगवाते ही मंच पर गिर पड़े। इस कारण आयोजकों ने नीलामी कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया।
इसके बाद खेल प्रस्तोता चारु शर्मा को एडमीड्स की जगह लेने के लिए बुलाया गया। उन्होंने शानदार ढंग से अपने काम को अंजाम दिया। चारु देश के खेल क्षेत्र में एक अनजान चेहरा नहीं है। कई लोगों ने सोचा कि आईपीएल आयोजकों ने इतने कम समय में उनकी सेवाएं कैसे हासिल कीं।
क्रिकबज से बात करते हुए चारु ने बताया कि वह आईटीसी गार्डेनिया होटल से ज्यादा दूर नहीं रहते हैं, जहां नीलामी हो रही है। उन्होंने बताया कि एडमीड्स के गिरने की घटना के बाद आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल का उनके पास फोन आया था।
चारु ने बताया, ‘बृजेश पटेल का फोन आया। उन्होंने कहा कि अपने जूते पहनो और यहां आओ, एक इमरजेंसी है। मैं थोड़ी दूर पर ही रहता हूं। मेरा घर होटल से बहुत दूर नहीं है। जब मैं पहुंचा, तो मुझे बताया गया कि ह्यूज एडमीड्स के साथ क्या हुआ था।’
चारु ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- ठीक है, चलो करते हैं। हमारे पास 15 मिनट थे। मैंने पूछा कि क्या-क्या हो चुका है और क्या करना बाकी था। इसके बाद आईपीएल पदाधिकारियों ने मुझसे पूछा कि क्या ब्रेक बढ़ाया जाना चाहिए। मैंने कहा- नहीं।’
चारु एक प्रसिद्ध खेल प्रस्तुतकर्ता हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई नीलामियों का आयोजन किया है, इसलिए शायद ह्यूज एडमीड्स की जगह काम करना उनके लिए उतना कठिन कार्य नहीं था, जितना कि शुरू में माना गया था।
नीलामी कराने को लेकर चारु बोले, ‘हां मजा आया। यह एक ऐसा पेशा है जो मेरे लिए पराया नहीं है। मेरे लिए यह एक और नीलामी कराने जैसा था। अंतर यह था, शायद, इसे अधिक लोग देख रहे थे और इसको फॉलो कर रहे थे।’
उन्होंने कहा, ‘प्रोफेशनल जॉब एक प्रोफेशनल जॉब होती है, फिर चाहे उसमें दो लोग शामिल हैं या दो करोड़ या दो अरब और चाहे वह दो रुपए की नीलामी हो या एक अरब रुपए की नीलामी हो।’ बता दें कि पहले दिन कुशलतापूर्वक काम पूरा करने के बाद चारु शर्मा ने दूसरे दिन भी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में ऑक्शनर की भूमिका निभाई।