इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही खिलाड़ी आईपीएल (IPL) 2021 की तैयारी में जुट गए हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें वह वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं। कोहली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, एक दिन भी आराम नहीं। उन्होंने वीडियो को IPL को भी टैग किया।
इस बीच, स्टार स्पोर्ट्स इंडिया (Star Sports India) ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इंडिया का मंत्र बताते दिख रहे हैं। रोहित शर्मा की मानें तो लालच को अपना दोस्त बनाने और जीत की भूख बढ़ाने से सफलता मिलती है। वहीं, विराट कोहली का कहना है कि इस बार धैर्य से नहीं, जुनून से छाएंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने थीम सॉन्ग हल्ला बोल की राह पर है। बता दें कि आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से शुरू होना है। टूर्नामेंट के मुकाबले चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच ही खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होना है। फाइनल मैच 30 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 60 मैच होंगे। इसमें लीग स्टेज पर 56, फिर क्वालिफायर वन, एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और फिर फाइनल मैच खेले जाने हैं।
एक वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं, ‘एक, दो, 3, 4, 5… हूं, एक और चाहिए। लालच को दोस्त बनाओ, जीत की भूख बढ़ाओ। ये है इंडिया का अपना मंत्रा।’ इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘जीत की भूख + लालच से दोस्ती = अन्स्टापबल (जिसे रोका नहीं जा सके) कॉम्बो! सही कहा ना।’ वीडियो को रोहित शर्मा को टैग भी किया गया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।
View this post on Instagram
एक अन्य वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, ‘धैर्य से नहीं, जूनून से छाएंगे। ये इंडिया का नया मंत्रा है।’ वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘क्या विराट कोहली का मंत्र इस सीजन उन्हें आईपीएल की ट्रॉफी जिता पाएगा?’ विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक अन्य वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘खुद पर करो यकीन और बोलो हल्ला बोल। ये इंडिया का अपना मंत्रा है।’ वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, क्या रियान पराग का मंत्रा राजस्थान रॉयल्स को दूसरी बार आईपीएल का चैंपियन बना पाएगा? राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के शुरुआती सीजन में चैंपियन बनी थी। उसके बाद से वह एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है।